Cow Slaughter : काटने के लिए ले जाई जा रही बारह गौवंश बरामद,तीन आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,11 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले की जावरा पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में काटने के लिए ले जाई जा रही कुल बारह गायों को बरामद किया है। इनमें से एक गौवंश मृत अवस्था में पाया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जावरा के हसन पालिया स्थित हनुमान मन्दिर के समीप एक पिकअप वाहन क्र.एमपी 09 जीएफ-8671 को रोका गया तो उसमे आठ गौवंश को क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे हुए पाए गए। जिससे एक गौवंश की मौत हो चुकी थी। जावरा की औद्योगिकक्षेत्र पुलिस ने फरियादी राहूल पिता विजय जाट 27 नि.हसन पालिया की रिपोर्ट पर पिकअप को जब्त करते हुए पिकअप मेंमौजूद अजीज पिता शफी मोहम्मद 43 तथा फारुख पिता नजीर मोहम्मद 42 नि.मन्दसौर को गिरफ्तार किया।
इसी तरह जावरा के उंटखाना क्षेत्र में एक वाहन में चार गौवंश को क्रूरता पूर्वक भरकर काटने के लिए ले जाया जा रहा था। जावरा शहर पुलिस ने फरियादी दीपक पिता बालाराम पाटीदार नि.जावरा की रिपोर्ट पर वाहन को जब्त करते हुए आरोपी नौशाद उर्फ हनुमान को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आपराधिक मामले दर्ज किए गए है।