December 26, 2024

Rajysabha Reality : कांग्रेस सांसद ही कर रहे थे महिला मार्शलों से बदसलूकी,सीसीटीवी फुटेज से सामने आया राज्यसभा का सच

rajysabha dhakkamukki

नई दिल्ली,12 अगस्त (इ खबरटुडे)। विपक्षी नेताओ और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्यसभा में विपक्षी सांसदों पर मार्शलों के हमले का गंभीर आरोप लगाया तो सरकार ने सदन का सीसीटीवी फुटेज जारी कर सच्चाई को सामने ला दिया। इस वीडियो में राहुल गांधी के दावे को उलट कांग्रेस सांसद ही महिला मार्शलों से बदसलूकी करते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कांग्रेस सांसद मार्शलों को बार-बार धक्का दे रहे हैं। महिला सांसदों को तो महिला मार्शलों की कॉलर तक पकड़ते देखा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी, शरद पवार और संजय राउत समेत विपक्षी दलों के कई राज्यसभा सांसदों ने बुधवार को मार्शलों के जरिए हमले करवाने का आरोप सरकार पर मढ़ा है। पवार ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय जीवन में ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी तो राउत ने कहा कि सरकार ने राज्यसभा में मार्शल लॉ लागू कर दिया। एनसीपी चीफ शरद पवार समेत तमाम विपक्षी नेताओं का आरोप है कि सरकार ने सदन में दर्जनों मार्शल बुलाकर विपक्षी सांसदों पर हमले करवाए और लोकतंत्र का गला घोंट दिया।

हालांकि, सरकार के सात मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्षी सांसदों की धक्का-मुक्की में महिला मार्शल को चोट लगी है। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने विपक्ष पर सरकार को धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने विधेयक पास करवाने की कोशिश करने पर 9 अगस्त के हंगामे से भी ज्यादा अराजक स्थिति पैदा करने की धमकी दी। राज्यसभा में 9 अगस्त को कांग्रेस के एक सांसद टेबल पर चढ़ गए और रूलबुक फेंक दिए। वहीं, बाकी सदस्यों ने नारे लगाए और जमकर हंगामा किया। आप सांसद संजय सिंह ने तो जमीन पर बैठकर खूब नारेबाजी की।

बहरहाल, राहुल गांधी ने जंतर-मंतर पर विपक्ष के धरने के दौरान कहा कि बुधवार को राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश के इतिहास में कल पहली बार राज्यसभा के सदस्यों के सा बदसलूकी हुई और उन्हें पीटा गया। यह लोकतंत्र की हत्या है।’ पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद छाया वर्मा ने भी दावा किया कि पुरुष मार्शलों ने महिला मार्शलों को आगे करके हमें पीछे धकेलने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ नहीं किया।’ हालांकि, जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किए तो वर्मा ने अपनी बात से पलटते हुए कहा कि कुछ महिला सांसदों को मार्शल ने धक्का दिया। वहीं, कांग्रेस सांसद कुमार केतकर ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि उनके पास कुछ न कुछ सबूत जरूर होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ नहीं बोलते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds