December 25, 2024

सड़क हादसा :ट्राले ने तीन वाहनों को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

dhar_accident

धार/गुजरी,19 मार्च (इ खबरटुडे)। राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर शुक्रवार सुबह करीब 7 बजें ब्रेक फेल ट्राला अनियंत्रित होकर ट्राले ने 3 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।वहीं तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर की तरफ से आकर ब्रेक फेल ट्राला RJ 09 GB 7460 अनियंत्रित होकर आगे चल रहे है एक मैजिक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । ब्रेक फेल ट्राला टक्कर मार आगे डिवाइडर पर चढ़कर चढ़ने वाली ले जा पहुंचा। जहां घाट चढ़ रहे सीमेंट से भरे ट्राला RJ09 GC07761 एंव दूसरा ट्राला RJ 11 GB 6607 मैं ब्रेक फेल ट्राला दोनों वाहनों से जा भिड़ा।

हादसे में मैजिक में सवार दो अज्ञात लोगों की मौत हो गई । वहीं जितेंद्र पिता गिरिराज ठाकुर , नरसिंह पिता गला, पदमसिंग पिता प्यारसिंग डावर 3 लोग घायल हो गए । घायलों को टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया । हादसे के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई।मौके पर काकड़दा चौकी से चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह पवार , सुमित शर्मा , अमित चौहान, डायल हंड्रेड से गौरीशंकर सांवले ,बादल पालनपुर में पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds