mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़

Triple Murder Ratlam : मुठभेड़ में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल, जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी(Live Video)

रतलाम ,03 दिसंबर ( इ खबर टुडे ) । देव दीपावली की रात ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी गुरुवार रात पुलिस मुठभेड़ में मारा गया । वहीं मुठभेड़ में एक थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार बीते 6 दिन पहले राजीव नगर में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में शामिल मुख्य आरोपी देवला उर्फ दिलीप देवल एनकाउंटर में मारा गया।

घटना की जानकारी देते हुए एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी दिलीप देवल खाचरोद रोड स्थित मिड टाउन में छुपा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी करी ।

इस दौरान आरोपी दिलीप देवल ने पुलिस की भनक लगते ही फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। आरोपी द्वारा की गई फायरिंग में माणक चौक थाना प्रभारी अयूब खान को गोली सीने पर छूते हुए निकल गई वही एक ओर पुलिसकर्मी अनुराग का पैर फैक्चर हो गया । वही पुलिसकर्मी बलराम ,हिम्मत और विपुल को मामूली चोटें आई है। सभी घायल पुलिसकर्मियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस की क्रॉस फायरिंग में आरोपी दिलीप देवल भी बुरी तरह घायल हो गया।जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को जिला अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button