December 26, 2024

दर्दनाक हादसा :सब्जी खरीदने गई मां लौटी तो मासूम बेटी खिड़की में लटकी मिली,खिड़की में गर्दन फंसने से मासूम बालिका की मौत

postmodam

उज्जैन ,26 मार्च (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )।नीलगंगा थाना अंतर्गत सिंधी कॉलोनी में काम करने वाले मजदूर अजय राय की साढे़ 3 साल की मासूम बालिका दिव्यांशी की दर्दनाक मौत हुई है। मासूम बालिका बाल्टी लगाकर खिड़की में से झांकने लगी, तभी बाल्टी फिसल गई। जिसके कारण बालिका की गर्दन खिड़की में फस गई और बच्ची को गले में फांसी लग गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

नीलगंगा पुलिस ने बताया कि सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल बेकरी में मुजफ़्फरपुर निवासी अजय राय की साढे 3 साल की बेटी दिव्यांशी अपने डेढ़ साल के भाई देव के साथ कमरे में खेल रही थी। मां रानी बाहर सब्जी खरीदने के लिए गई थी। खेलते समय दिव्यांशी ने खिड़की में झांकने का प्रयास किया। इसके लिए वह एक बाल्टी पर चढ़ गई। खिड़की में झांकने के दौरान पैरों के नीचे की बाल्टी अचानक फिसल गई और बालिका की गर्दन खिड़की में फंस गई काफी देर तक झटपटाने के बाद वह अचेत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मां रानी दोनों बच्चों को कमरे में छोड़कर सुबह सब्जी खरीदने के लिए गई थी। जबकि उसका पिता बेकरी में काम करने के लिए नीचे चला गया था। तकरीबन 1 घंटे बाद मां रानी देवी जब सब्जी खरीद कर लौटी तो उसे दिव्यांशी खिड़की में लटकी हुई मिली। यह देखकर वह बदहवास हो गई। वह तुरंत दिव्यांशी को उठाकर पति अजय के पास पहुंची। यहां से उसे अचेत अवस्था में सिंधी कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर चले इलाज के बाद बालिका की मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही नीलगंगा थाना प्रभारी रविंद्र यादव और एफएसएल अधिकारी डॉ प्रीति गायकवाड जांच के लिए मौके पर पहुंचे। इस संबंध में एफएसएल अधिकारी गायकवाड ने बताया कि खिड़की की ऊंचाई बालिका की ऊंचाई से अधिक थी। जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि बालिका खिडकी के दुसरी और गार्डन में झांकने के लिए बाल्टी के सहारे खिड़की पर चढ़ी थी इसी दौरान बाल्टी फिसल गई और बालिका की गर्दन खिड़की में फस गई। संभवत: इसके चलते बालिका की मौत हो गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds