September 19, 2024

रतलाम / प्रयागराज स्टेशन पर ब्लॉक के कारण रतलाम से गुजरने वाली ट्रेने प्रभावित

रतलाम,23 जुलाई (इ खबर टुडे)। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज स्‍टेशन पर चल रहे मेजर अपग्रेडेशन कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

जन संपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार निम्‍नलिखित ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी
09 अगस्‍त, 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद – दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर -प्रयागराज छिवकी – जिवनाथपुर – वाराणसी -जौनपुर जंक्शन चलेगी । इस दौरान इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्‍टेशन पर अस्‍थाई ठहराव दिया गया है ।

14 अगस्‍त, 2024 तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा – अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जौनपुर- वाराणसी – जिवनाथपुर- प्रयागराज छिवकी – मानिकपुर चलेगी। इस दौरान इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्‍टेशन पर अस्‍थाई ठहराव दिया गया है ।

11 अगस्‍त, 2024 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद- पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस 11 परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर – प्रयागराज – प्रयागराज रामबाग – वाराणसी – पंडित दीन दयाल उपाध्याय चलेगी । इस दौरान इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्‍टेशन पर अस्‍थाई ठहराव दिया गया है।

13 अगस्‍त, 2024 तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19422 पटना जंक्शन – अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय – वाराणसी – प्रयागराज रामबाग – प्रयागराज – मानिकपुर जंक्शन जाएगी। इस दौरान इस ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्‍टेशन पर अस्‍थाई ठहराव दिया गया है ।

14 अगस्‍त, 2024 तक अहमदबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 09447 अहमदाबाद – पटना साप्ताहिक स्‍पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल – लखनऊ जं- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी।

You may have missed