November 25, 2024

कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम

रतलाम ,25 नवंबर ( इ खबर टुडे)। मप्र. शासन द्वारा विभिन्न शासकीय पदों के लिए सीपीसीटी सर्टिफिकेट अनिवार्य किया गया है जिसके लिए ई-दक्ष केन्द्र रतलाम मे प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा रहा है जिसमें केन्द्र पर अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा आई.टी. कौशल एवं हिंदी इंग्लिश टाइपिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आगामी बेच हेतु सिमित स्थान पर पंजीयन प्रारंभ हो चूका है।

आवेदकों का नामांकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से डिस्ट्रिक्ट ई गवर्नेंस सोसाइटी रतलाम के नाम से 1000 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर ई दक्ष केंद्र रतलाम में जमा कर प्रशिक्षण हेतु नामांकन करा सकते है।

प्रशिक्षण की अवधि 45 घंटे की रहेगी तथा प्रशिक्षण शुल्क एक हजार रुपए प्रति प्रशिक्षणार्थी रहेगा। अधिक के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ई-दक्ष केन्द्र जनपद पंचायत भवन पुराना कलेक्टोरेट मो.नं 9425916802963046724 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

You may have missed