June 2, 2024

रतलाम /ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत से एक ही परिवार के नाबालिग समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत

रतलाम, 20फ़रवरी (इ खबर टुडे)। सोमवार देर शाम सैलाना मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। इस हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। देखते ही देखते मार्ग पर जाम लग गया वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत डोकरिया कुंड निवासी तीन युवक अपने मामा के घर (अन्य गांव )में मिलने गए थे। रास्ते में वापसी के दौरान करीब 8.30 बजे सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोर्धनपुरा के समीप एक ट्रैक्टर से इनकी की बाइक टकरा गई।

इस दुर्घटना में बाइक सवार जय उर्फ अजू पिता राजू भगोरा16वर्षीय , अंकित पिता दिलीप भगोरा20वर्षीय और सुनील पिता रामा भगोरा 19वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई। मार्ग से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने उक्त दुर्घटना की सूचना सैलाना थाने पर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से मृतकों के शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार बाइक पर सवार तीनों युवक की बाइक ट्रैक्टर से टकराने के बाद ट्रैक्टर के नीचे बाइक समेत बुरी तरह से फंस चुके थे। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा है।

https://instagram.com/ekhabartodaycom?igshid=ZDdkNTZiNTM=

*इ खबर टुडे के व्हॉटअप ग्रुप पर जुड़कर सभी खबरे देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिये*

https://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds