July 3, 2024

Tourism Documentary:जिले की ऐतिहासिक धरोहर एवं पर्यटन स्थलों की डॉक्यूमेंट्री का शुभारंभ,जिले को पर्यटन के नक्शे पर पहचान के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता: झा

रतलाम,04 जनवरी (इ खबरटुडे)। धोलावाड़, शिवगढ की मनोरम पहाड़ियों, डेम और वादियों में छुपी सुंदरता को कैमरे में कैद करने के साथ हॉर्ट आॅफ मालवा डॉक्यूमेंट्री Tourism Documentary की शूटिंग शनिवार को प्रारंभ हुई। जिले की ऐतिहासिक धरोहर एवं पर्यटन स्थलों पर सैलाना के निवासी एवं मुंबई में शॉर्ट एवं एड फिल्म निर्माता राजेंद्र सिंह राठौर द्वारा बनाई जा रही डॉक्यूमेंट्री का विधिवत शुभारंभ, मुख्य अतिथि संस्कार भारती के संगठन मंत्री प्रमोद कुमार झा, विशेष अतिथि शिवगढ़ के कुंवर मानवेंद्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार तुषार कोठारी तथा शिवगढ़ के उपसरपंच नवीन सोलंकी के अतिथ्य में हुआ।
नगर पंचायत सीएमओ अरुण पाठक, बासिंद्रा के सरपंच रतन सिंह आदि की मौजूदगी में महुर्त शॉट लिया गया। राठौर फिल्म्स एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म का मुख्य उद्देश्य रतलाम जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाना है। श्री राठौर ने बताया कि धोलावाड़ जलाशय और आसपास की पहाड़ियां जिले के सबसे सुंदर और मनोरम क्षेत्रों में से एक हैं। ऐसे में डॉक्यूमेंट्री की शुरूआत यहां से की गई है। मुख्य अतिथि श्री झा ने इस अवसर कहा कि रतलाम जिले को पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र लाने के लिए सभी लोगों को प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम और भी आयोजित होना चाहिए कि यहां का ऐतिहासिक धरोहर का प्रचार प्रसार हो सके। श्री कोठारी ने राठौर फिल्म से एंटरटेनमेंट की इस प्रयास की सराहना की। उपसरपंच श्री सोलंकी ने कहा कि इस प्रयास से क्षेत्र के कलाकारों को भी मौका मिलेगा। डॉक्यूमेंट्री फिल्म का लेखन निर्देशन राजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा किया जा रहा है जो पिछले कई वर्षों से मुंबई में कार्यरत हैं। इसकी वीडियोग्राफी संतोष मालवीय द्वारा की जाएगी। डॉक्यूमेंट्री फिल्म में पूरे जिले के विभिन्न दार्शनिक स्थलों पर शूटिंग होगी। इसमें कालिका माता मंदिर, सातरुंडा माताजी, सैलाना कैक्टस गार्डन, विरुपाक्ष महादेव मंदिर, जेवीएल मंदिर आदि शामिल हैं। डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण सेटेलाइट चैनल पर भी किया जाएगा।

You may have missed