April 29, 2024

SP Press Conference : तिहरे हत्याकाण्ड में एक महिला समेत कुछ छ: आरोपी गिरफ्तार,जमीन विवाद के चलते काका ने ही कर दी भतीजे व उसके बेटों की हत्या (देखिए लाइव विडीयो)

तलाम,09 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले के सैलाना थानान्तर्गत ग्राम देवरुण्डा में हुए तिहरे हत्याकाण्ड में पुलिस ने एक महिला समेत कुल छ: आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने जमीन और कुए के पानी को लेकर हुए विवाद में दो बच्चों समेत तीन लोगों की हत्या कर दी थी।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता में इस हत्याकाण्ड की विस्तार से जानकारी दी। श्री तिवारी ने बताया कि गांव के लोगों और मृतक के परिजनों से हुई पूछताछ के आधार पर यह पता चला था कि देवरुण्डा में स्थित कृषि भूमि और कुएं से खेत को पानी पिलाने की बात को लेकर मृतक लक्ष्मण का काका पूनमचंद उर्फ पूंजा भाभर, मृतक की पडोसन रुपली पति रुपा खराडी,दिलीप उर्फ दीपू खराडी,फूलजी गामड,कमलेश उर्फ कमल गामड का मृतक से विवाद चला आ रहा था। इन सभी ने धनतेरस के दिन यानी 2 नवंबर को भी कुएं में मोटर डालने की बात को लेकर मृतक लक्ष्मण से विवाद किया था। उस दिन तो यह विवाद शांत हो गया था,लेकिन दीवाली निपटने के बाद 7 नवंबर को हत्या की यह वारदात कारित की गई।

घटना दिनांक 7 नवंबर को मृतक लक्ष्मण की पत्नी बसंतीबाई मजदूरी करने घर से बाहर गई हुई थी। मृतक लक्ष्मण अपने दोनों पुत्रों विशाल 13 और पुष्कर भाभर 08 वर्ष के साथ कुएं की जली हुई मोटर ठीक करने कुएं पर गया था। शाम छ: बजे जब मृतक की पत्नी बसंती बाई घर लौटी तब तक लक्ष्मण और उसके दोनो बेटे घर नहीं लौटे थे। बसंती बाई ने अपने पति और बेटों की खोजबीन शुरु की,तो खेत पर तलाश करने के दौरान कुएं पर जली हुई मोटर और कुछ संदिग्ध चीजे नजर आई। इसके बाद गाव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने गांव वालों की मदद से तीनों शव कुएं से बाहर निकाले। तीनों शवों के हाथ पांव बन्धे हुए थे। इस पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

पुलिस अनुसंधान में यह सामने आया कि आरोपियों ने मृतक लक्ष्मण को कुएं पर अकेला देखकर उसके सिर पर लाठियों से चोट मारी,जिससे वह बेहोश हो गया। इस दौरान उसके दोनो बच्चों को अन्य आरोपियों ने पकड रखा था। इसके बाद आरोपियों नें लक्ष्मण और उसके दोनो बच्चों के हाथ पांव रस्सी से बान्धे और एक पुरानी खराब मोटर के साथ उन्हे बांधकर कुएं में फेंक दिया,जिससे दम घुटने से तीनों की मौत हो गई।

पुलिस ने हत्या में शामिल पूंजा उर्फ पूनमचंद पिता नागू जा भाभर नि.नया टापरा थाना सैलाना,रुपली पति रुपा खराडी नि.देवरुण्डा,पीरु पिता रुपा खराडी,दिलीप उर्फ दीपू उर्फ दुलसिंह पिता रुपा खराडी,फूल जी पिता नानजी गामड और कमलेश उर्फ कमल पिता फूल जी गामड सभी निवासी देवरुण्डा को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी को हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

एसपी श्री तिवारी ने बताया कि हत्या में शामिल पूंजा उर्फ पूनमचंद के विरुद्ध 2019 में हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज है। इसी तरह आरोपी फूल जी पिता नानजी गामड सैलाना थाने का नामजद गुण्डा है,जिसके विरुद्ध सैलाना थाने में मारपीट इत्यादि के आठ प्रकरण दर्ज है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds