January 23, 2025

Terrorist Killed मुठभेड़ में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर अबरार, सुरक्षाबलों ने कल किया था गिरफ्तार

Terrorists encounter

श्रीनगर,29 जून (इ खबर टुडे )। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने रात भर चली मुठभेड़ के बाद आतंकी सगंठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार को मार गिराया गया है। आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के मलूरा परिंपुरा इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी आतंकी अबरार मारा गया। 

उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही आतंकी अबरार को गिरफ्तार किया था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जहां वो छिपा हुआ था उस घर में एक एक-के 47 राइफल रखी हुई है। सुरक्षा बल जब उसे रिकवर करने वहां पहुंची तो अबरार का एक साथी वहां पहले से ही छिपा हुआ था। उसने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। इस दौरान अबरार को गोली लग गई। वहीं जवाबी कार्रवाई में दूसरे आतंकी को सेना ने मार गिराया। 
 
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एक-के 47 राइफल बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि नदीम लावेपोरा आतंकी हमले में शामिल था। इस हमले में आतंकियों ने सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या की थी। 

नदीम अबरार लावेपोरा आतंकी हमले में शामिल था। इस हमले में आतंकियों ने सीआरपीएफ के तीन जवानों की हत्या की थी। वह कई हमलों और हत्याओं में शामिल रहा था।

You may have missed