December 24, 2024

रतलाम / इंडिया स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के आज नो दिन, खिलाड़ियों सहित दर्शको में दिखा उत्साह

gome

रतलाम, 14 जनवरी(इ खबर टुडे)। इंडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान मे अयोजित 25 वी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के आज नो दिन हो चुके है। आयोजन संरक्षक निवास जाधव, संयोजक अजय गोमे महामंत्री भाजयुमो, सह संयोजक ईश्वर सिंह राठौड़ की उपस्थिति में आज के प्रथम मेच के मुख्य अतिथि सलाम पहलवान राजेंद्र वाघेला, विमल शर्मा, युवा नेता मदन सोनी, युवा मोर्चा जिला मंत्री ऋषभ दुबे, देवेंद्र जी गुर्जर आदि मौजूद रहे।

सर्वप्रथम अतिथियों ने क्रिकेट ग्राउंड पर लाइन अप खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों में उत्साह का संचार किया। बाद पुनः मंच पर विराजित होकर मेच का लुफ्त लिया। आज का पहला मैच टीम चितावत और एमपी फोर्स के मध्य खेला गया। जिसमें बेहतरीन पारी खेलते हुए एमपी फोर्स के खिलाड़ी विक्की मुगल ने 32 गेंदों में 114 रन बनाकर रिकॉर्ड दर्ज किया। साथ ही एमपी फोर्स ने 43 रनो से जीत हासिल की आज का दूसरा मैच जीआरपी और अंसारी के बीच हुआ। जिसमे जीआरपी ने विजय प्राप्त की। ग्राउंड पर उपस्थित दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला।

इसी के साथ आज का तीसरा मैच श्री इलेवन और रतलाम इंडियन के बीच खेला गया। जिसमें पहली पारी खेलते हुए श्री इलेवन ने 110 रेनो का लक्ष्य हासिल किया श्री इलेवन ने 7 रनो से मेच जीत लिया। सभी अतिथियों का प्रतियोगिता संरक्षक निवास जाधव पहलवान संयोजक अजय गोमे महामंत्री भाजयुमो सह संयोजक ईश्वर सिंह राठौड़ ने किया। आज के मेच की एंपायरिंग आकाश और गोलू राऊ ने की स्कोरिंग विशाल गोमे और रितिक देवड़ा ने की। कोमेंट्री काली मेघवाल और रतन बाबा एवम गोविंद ने की। आज हुए सभी मैचों में दर्शकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। ग्राउंड पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। कल का पहला मैच स्टार इलेवन और एमपी फोर्स के बीच होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds