December 25, 2024

रतलाम :फर्जी कंपनी के नाम पर लोगो से गैर-क़ानूनी तरीके से ब्याज वसूल करने वाले दीपू टांक पर पुलिस ने कसा शिकंजा

police

रतलाम,26 मार्च (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में फर्जी कंपनी के नाम पर गैर-क़ानूनी तरीके से ब्याज़ के धंधे चलाने वाले दीपू टांक पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने दीपू टांक पर ऑफिस पर छापेमार कार्यवाही करते हुए कई लोगो के जमीनी दस्तावेज ,ब्लैंक चेक,लाखो रुपयों के हिसाब के रजिस्टर तथा 2 लैपटॉप जब्त किये है।

जिले में सूदखोरों द्वारा गरीब लोगो से अधिक ब्याज वसूल करने के मामले लंबे समय से चल रहे है। शहर में सूदखोर राजनैतिक समर्थन और आपराधिक छवि दिखाकर आमलोगों से दी गई मूल राशि पर 10 गुना अधिक ब्याज वसूल कर रहे है। ऐसे ही एक ब्याज़खोर दीपू टांक का मामला फ़रियादी द्वारा की गई शिकायत के रूप में रतलाम एसपी के समक्ष पहुंचने पर पुलिस ने दीपू टांक के लोकेंद्र टाकीज रोड स्थित फर्जी नाम पर बने बालाजी फाइनेंश ऑफिस पर छापेमार कार्यवाही की। आरोपी दीपू टांक अपने ब्याज के धंधे को चलाने के लिए इस ऑफिस को एक बैंक की तरह संचालित करता था। पुलिस को तलाशी के दौरान यहां से कई लोगो के जमीनी दस्तावेज ,साइन किये हुए चेक ,लाखो रुपयों के हिसाब के रजिस्टर तथा 2 लैपटॉप पेन ड्राइव मिला है।

शुक्रवार को नवीन कण्ट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता के दौरान एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपी दीपू टांक अपने छोटे भाई अविनाश उर्फ़ चिंटू टांक , छोटू उर्फ श्रीकांत ,अर्जुन पिता यशवंत टांक ,नागेश्वर उर्फ चयन राव तथा अन्य गुंडों के साथ मिलकर ब्याज का धंधा चलाता है। एसपी ने बताया कि आरोपी जिस व्यक्ति को पैसे उधार के रूप में दिया करते थे वह उसे 3 से 10% ब्याज प्रतिमा वसूल किया करते थे एवं लोन देने के नाम पर लोगों के हस्ताक्षर किए हुए ब्लैंक चेक, आधार कार्ड, पैन कार्ड ,जैसे दस्तावेज अपने पास रख लिया करते थे। इसके अतिरिक्तआरोपी किसी भी भूमि बंधक बनाकर रखना और बंधक भूमि पर ब्याज़ वसूल करते थे।

आरोपी द्वारा उधार दिए गए रुपयों के चलते उधार देने लोगों को डराया जाता था और मनमाफिक ब्याज वसूल किया जाता था ब्याज ना देने वाले पर लोगों को जान से मारने की धमकी देता था जिसकी वजह से कोई भी पुलिस तथा अन्य सहायता प्राप्त करने से डरते थे। पुलिस कार्रवाई के दौरान यह बात सामने आई की आरोपी ब्याज का धंधा पिछले कई वर्षों से कर रहा है और बड़ी मात्रा में लोगों को पैसे देकर अपना शिकार बनाता था। वही उनसे अवैध ब्याज वसूल किया करता था।

छापेमार कार्यवाही के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी एक दिन में करीब 48 हजार रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक का ब्याज वसूल करता था। वही पिछले 21 दिनों में कुल 26 लाख रूपये का ब्याज वसूल किया गया है। अभी तक प्राप्त रिकॉर्ड की जांच में पिछले 6 माह में करीब 6 करोड़ के लेन-देन की जानकारी स्पष्ट हुई है। वहीं पुलिस को आरोपी के ऑफिस से मिले रजिस्टर के अनुसार करीब 148 व्यक्तियों पर ब्याज के रूपये दैनिक रिकॉर्ड प्राप्त हुए हैं।पुलिस आरोपी के संपत्ति समेत उसके वाहनों की भी जांच कर रही है। वही पुलिस के अनुसार आरोपी के रुपयों को बाजार में चलाने वाले लोगो के खिलाफ भी प्रकरण बनाये जायेगे। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मामले में आरोपी की सख्या बढ़ने की संभावना है।

गिरफ्तार आरोपी अकेले दीपू टांक के खिलाफ ही जिले के लगभग सभी थानों में कुल 34 मामले दर्ज है। वहीं आरोपी के छोटे भाई अविनाश के खिलाफ 9 अपराधिक मामले दर्ज है। इसके साथ छोटू के खिलाफ 9 तथा नागेश्वर 9 ,अर्जुन के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अभी केवल तीन लोगो ने गैर-क़ानूनी तरीके से ब्याज वसूल करने की शिकायत दर्ज करवाई है। वही यदि कोई अन्य पीड़ित व्यक्ति भी आरोपियों के ब्याजखोरी का शिकार है तो पुलिस सहायता प्राप्त कर सकता है। पुलिस विभाग पीड़ित व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखेगा।

गिरफ्तार आरोपी
दीपक उर्फ दीपू टाक पिता प्रकाश चौक निवासी दीनदयाल नगर
अविनाश उर्फ चिंटू टाक पिता प्रकाश निवासी दीनदयाल नगर
छोटू उर्फ श्री कांत पिता छीतर मल जोशी निवासी दीनदयाल नगर
अर्जुन पिता यशवंत टांक निवासी शिवगढ़
नागेश्वर उर्फ़ चयन पिता शंकर लाल राव निवासी सैफी नगर रतलाम

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 ,387,384, तथा धारा 3/4 मध्य प्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम ,धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds