December 26, 2024

Ratlam crime news : आदिवासी किसानो से धोखाधडी करने वाले ठग गिरोह का पर्दाफाश, 66 लाख रु के 09 टैक्टर बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार,एक फरार

police

रतलाम,16 फरवरी(इ खबर टुडे)। किसानो के ट्रेक्टर किराये पर लगाने के नाम पर किसानो के साथ धोखाधड़ी कर उनके ट्रेक्टर हड़प कर अन्य लोगो के पास गिरवी रख देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 66 लाख रु मूल्य के 09 ट्रेक्टर बरामद किये है। गिरोह का मास्टर माइंड फ़िलहाल फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,जिले के कालूखेड़ा थाने पर कमरू पिता नाथू गामड़ नि शिवगढ़ व कुछ अन्य लोगो ने इस आशय की शिकायत दर्ज कराइ थी कि आरोपी नरेंद्रसिंह पिता प्रतापसिंह जाति राजपुत निवासी ग्राम भाटखेडी जिला रतलाम, कैलाश पिता कलजी देवदा जाति भील निवासी खेरखुटा शिवगढ जिला रतलाम व इनके गिरोह के अन्य साथियों द्वारा जालसाजी व धोखाधड़ी कर पीड़ितों के ट्रैक्टरों को निर्माणाधीन 08 लेन रोड पर चलाने के नाम पर लीज पर लेकर ठगी की घटना की थी। कालूखेड़ा पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारम्भ की गई।

पुलिस जाँच में पता चला कि आरोपीयो द्वारा आदिवासी क्षेत्र बाजना रावटी शिवगढ़, सैलाना क्षेत्र के गावो के भोले भाले किसानो को निर्माणाधीन 08 लेन रोड पर काम से लगाने के नाम पर किसानों के ट्रेक्टर करीब 15 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह किराये से लगाने का लालच देकर एवं कुछ राशि नगद देकर किसानों से उनके ट्रैक्टर बिना किसी लिखापढ़ी के मय असल दस्तावेज ले लिए थे। आरोपी नरेन्द्रसिंह राजपुत, कृष्णकांत भाटी व कैलाश देवदा इन आदिवासी किसानो को भरोसा दिलाते रहते थे कि 8 लेन पर ट्रेक्टर लगाने की लिखापढ़ी कुछ दिनों में कर ली जाएगी,लेकिन न तो कोई लिखापढ़ी की गई न ही ना ही किसानो को किराये की रकम दी गई। आरोपियों ने किसानो को मुर्ख बनाकर लिए गए ट्रेक्टर आरोपियों ने अन्य लोगो के पास गिरवी रखकर उनसे लाखो रूपये भी ले लिए। गिरोह के मास्टर माइंड मुख्य आरोपी नरेन्द्रसिह पिता प्रतापसिंह राजपुत निवासी ग्राम भाटरडेडी और उसके साथी कृष्णकांत पिता दुर्लसिंह भाटी निवासी निपावली थाना कोतवाली जिला धार व कैलाश देवदा निवासी खेरखुटा बाना शिवगढ़ जिला रतलाम ने इस तरह किसानो के ट्रेक्टरो को अन्य व्यक्तियों को गिरवी रखकर लाखो रूपये प्राप्त कर लिए थे।

धोखाधड़ी के इस अनूठे मामले की विवेचना के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक जावरा के दिशा निर्देशन में कालुखेडा थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ के साथ विशेष अभियान चलाया गया है। थाना कालूखेडा प्रभारी की टीम द्वारा आरोपीगण 01. कैलाशप कलजी देवा निवासी खुटा थाना 02कांत पिता दुलेसिंह भाटी निवासी पवन कोतवाली पर जिलाधार के कब्जे से कुल 09 ट्रेक्टर जो कीमती करीब 65 लाख रुपए के है, आरोपिगणो के कब्जे से विधिवत जब्त किये गये व शातिर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया गया। आरोपीगण द्वारा ऐसे ही कई अन्य किसानों के साथ भी धोखाधड़ी कर ठगी की है व गिरोह के मुख्य आरोपी नरेन्द्र सिंह पिता प्रतापसिंह राजपुत निवासी ग्राम भाटखेडी थाना कालुखेडा जिला रतलाम का घटना कर मौके से फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पूर्व से भी कई पुलिस थानों में आपराधिक रेकॉर्ड है और ये लोग पहले भी ठगी के कृत्य कर चुके है।

इस ठग गिरोह का पर्दाफाश करने में निरीक्षक बी एल भाभर उनि कुलदीप देथलिया, सउनि अशोक चौहान, प्र.आर. मुकेश पाटीदार, आरक्षक हरिशंकर खराडी. आर देशलाल गुर्जर,आर विष्णुद्रावत,आर. प्रीतम चापता, आर लक्ष्मण नागदा, आर. चतर सिंह, आर होम सिह मनोहर बाघेला, बलराम पाटीदार चालक हर्षदीप चनाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds