January 23, 2025

बाइक पर बैठी मां की गोद से उछला तीन साल का बच्चा, मौत

road

इदौर,02 जनवरी(इ खबरटुडे)। शहर के एबी रोड़ पर शुक्रवार रात तीन साल के बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह उसकी मां की गोद में बाइक पर बैठा था। पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी। बच्चा उछल कर नीचे गिर गया। गंभीर अवस्था में उसे एमवाय अस्पताल लेकर आए लेकिन उसकी मौत हो गई।

टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक राजेंद्र नगर स्थित तेजपुर गड़बड़ी में रहने वाली मालती पति सूरज के साथ मानपुर से इंदौर लौट रही थी। मालती की गोद में उसका तीन वर्षीय बेटा अंशू था। किशनगंज टोलनाका के समीप किसी वाहन ने पीछे टक्कर मारी और अंशू उछल कर जमीन पर गिर गया। सिर में चोट लगने से गंभीर अवस्था में उसे एमवाय लेकर आए लेकिन देर रात उसने दम तोड़ दिया।

You may have missed