December 24, 2024

Ratlam news:घर में रेफ्रिजरेटर, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर फोर व्हीलर होने पर नहीं मिलेगा कनेक्शन

GAS TANKI

रतलाम31,अगस्त(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत जिले के छूटे हुए हितग्राहियों को सितंबर माह में कनेक्शन प्रदान कर दिए जाएंगे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आयोजित बैठक में योजना क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों तथा गैस एजेंसियों को निर्देशित किया कि शेष हितग्राहियों के लिए अभियान संचालित कर कनेक्शन प्रदान किए जाएं। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी, सहायक आपूर्ति अधिकारी उमेश पांडे तथा गैस एजेंसियों के संचालक उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि योजना में हितग्राही को तीन पासपोर्ट फोटो, पहचान प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, सभी के आधार नम्बर, वरिष्ठ महिला मुखिया का खाता, राशन कार्ड अथवा समग्र आईडी तथा मोबाइल नंबर, शासकीय उचित मूल्य दुकान या ग्राम पंचायत में प्रस्तुत करना होगा। जो पात्र नहीं होकर गरीब परिवार से संबंध रखते हैं उन्हें दावे के रूप में 14 बिंदुओं का घोषणा पत्र देना होगा। परिवार के किसी सदस्य की 10 हजार रुपए से ज्यादा आय हो, आयकरदाता हो, प्रोफेशनल टैक्स चुकाते हो, घर में रेफ्रिजरेटर होने, परिवार में सरकारी कर्मचारी हो, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर होने पर उसे योजना में कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।

कलेक्टर पुरुषोत्तम ने बैठक में निर्देश दिए कि पंचायत स्तर पर पात्र हितग्राहियों के केवाईसी फॉर्म भरवाने के लिए शिविरों का आयोजन करें। शिविरों में राजस्व, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सहयोग दिया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी चौधरी ने बताया की योजना के तहत जिले में 86 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा चुकी है, मात्र 12000 गैस कनेक्शन और प्रदाय किया जाना है। पात्र हितग्राही योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपनी निकटतम गैस एजेंसी या जिला नोडल अधिकारी अशोक कुमार मीणा मोबाइल नंबर 94253 01139 से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07412 270414 है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds