January 23, 2025

trains started again/रतलाम मंडल ने डॉ.अम्‍बेडकर नगर- रतलाम -चित्‍तौड़गढ़ के बीच चलने वाली तीन ट्रेनों को किया फिर शुरू ,यात्रियों को नहीं करवाना होगा रिजर्वेशन

train2

रतलाम,27 अप्रैल(इ खबर टुडे)। रतलाम मंडल द्वारा डॉ.अम्‍बेडकर नगर- रतलाम -चित्‍तौड़गढ़ के बीच चलने वाली तीन जोड़ी गाडि़यों का 28 अप्रैल से परिचालन पुन: आरंभ किया है।

गाड़ी संख्‍या 09541/09542(नियमित ट्रेन संख्‍या 79311/79312) डॉ. अम्‍बेडकर नगर-इंदौर-डॉ.अम्‍बेडकर नगर डेमू स्‍पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्‍या 09541/09542 डॉ.अम्‍बेडकर नगर इंदौर डॉ अम्‍बेडकर नगर डेमू स्‍पेशल ट्रेन 29 अप्रैल, 2022 से अगले आदेश तक अनारक्षित रूप में चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09197/09198 (नियमित ट्रेन संख्‍या 59301/59302) इंदौर डॉ अम्‍बेडकर नगर इंदौर पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्‍या 09197/09198 इंदौर डॉ.अम्‍बेडकर नगर इंदौर पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन 29 अप्रैल, 2022 से अगले आदेश तक अनारक्षित रूप में चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09499/09500 (नियमित ट्रेन संख्‍या 79303/79304) रतलाम चित्‍तौड़गढ़ रतलाम डेमू स्‍पेशल ट्रेन-गाड़ी संख्‍या 09499/09500 रतलाम चित्‍तौड़गढ़ रतलाम डेमू स्‍पेशल ट्रेन 29 अप्रैल, 2022 से अगले आदेश तक अनारक्षित रूप में चलेगी।

You may have missed