November 22, 2024

jammu and Kashmir: बांदीपोरा में तीन आतंकी मददगार पकड़े, हथियार बरामद, अन्य स्थान से दस किलो की आईईडी मिली

बांदीपोरा,15जनवरी(इ खबर टुडे)। बांदीपोरा जिले के मदार गांव में सुरक्षाबलों ने सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया था। मौके से तीन आतंकी मददगारों को पकड़ा गया है। दूसरी घटना में सुरक्षाबलों ने दस किलो की आईईडी को बरामद किया है। दोनों स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

तीनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के लिए काम करते थे। उसके पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। उनकी पहचान मोहम्मद, इरशाद हुसैन, आशिक हुसैन के तौर पर हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तीनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के लिए काम करते थे।

पाकिस्तानी आतंकियों की स्थानीय इलाके में मदद करने का भी आरोप
उन पर पाकिस्तानी आतंकियों की स्थानीय इलाके में मदद करने का भी आरोप है। इसके अलावा वह विदेशी आतंकियों को मोबाइल फोन और सिम कार्ड सहित अन्य सामग्री प्रदान करते थे। गिरफ्तार तीनों में एक पूर्व आतंकवादी है। दूसरी घटना में बांदीपोरा जिले के ही बाग इलाके में सुरक्षाबलों ने दस किलोग्राम की एक आईईडी बरामद की है। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।

शोपियां से दो आतंकी मददगार हथियार के साथ गिरफ्तार
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके में पुलिस ने आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए हैं। दोनों आतंकी संगठन में शामिल होने की फिराक में थे। पुलिस ने बताया कि खुजीपोरा इलाके से दोनों को गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा बलों को देखते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। दोनों के पास से हथियार बरामद करने के साथ ही पूछताछ की जा रही है।

You may have missed