बस स्टैंड पर खड़ी महिला को लिफ्ट देने के बहाने तीन ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने दो को पकड़ा, एक फरार
सीहोर,24 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर खड़ी एक ग्रामीण महिला को बहला फुसलाकर तीन लोग अपनी बाइक पर बैठाकर सुनसान क्षेत्र में ले गए। वहां महिला के साथ तीनों ने सामूहिक दुष्कृत्य की घटना को अंजाम दिया। इन आरोपियों के चंगुल से निकली महिला ने अपनी आपबीती थाने में आकर सुनाई। वहां पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर तीन लोगों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कृत्य सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी एक महिला को गांव छोड़ने की बात पर तीन युवकों ने उसे बाइक पर बैठा लिया और उसे एक खेत में बनी टपरिया पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद महिला ने अपनी आपबीती थाने में आकर सुनाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक शुक्ला ने तत्काल बताए गए आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें रवाना करवाई।
समय से सक्रिय हुई पुलिस ने घटना में शामिल तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम महिला सीहोर बस स्टैंड पर खड़ी थी। तभी तीन युवक जितेंद्र, संजय और एक अज्ञात युवक उसके पास आए और खुद को उसके गांव का रहवासी बताते हुए उसे गांव छोड़ने की बात कही। तीनों आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर एक खेत में बनी टपरिया पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।