January 23, 2025

Murder : दमोह में जमींन विवाद के चलते तीन लोगों की हत्या, इलाके में दहशत

murder

दमोह,24जून(इ खबर टुडे)। दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के बांसा तारखेडा गांव में सोमवार सुबह तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से पूरा दमोह जिला एक बार फिर दहल गया है। सुबह-सुबह हुई इन हत्याओं के बाद बड़ी संख्या में जिले का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वहीं दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की जांच की जा रही है।

दमोह सागर स्टेट हाईवे पर बसे देहात थाना क्षेत्र के बांसा गांव में रमेश विश्वकर्मा, विक्की विश्वकर्मा और उमेश विश्वकर्मा की हत्या की गई है। दो युवकों पर गोलियां चलाई गई, जिससे वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागे।

दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर करीब 10 से 15 गोलियों के खाली खोलें डले हैं। वहीं तीसरी हत्या होमगार्ड सैनिक रमेश विश्वकर्मा की की गई है। सैनिक का गला काटकर घर में यह हत्या की गई है। अभी पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ भी खुलासा नहीं कर पा रही है। तीनों शव घटनास्थल पर ही पड़े हुए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले में कुछ दिन पूर्व भी इन दोनों परिवारों में विवाद हुआ था। इसी बात के चलते सुबह दोनों परिवारों में हुए विवाद पर दो लोगों की गोली मारकर एवं एक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई।

You may have missed