रतलाम/बीते 24 घंटो में अलग-अलग दुर्घटनाओं में जिले के तीन पुरुष और दो महिलाओं की मौत
रतलाम,08 अगस्त (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में बीते 24 घंटों के भीतर पांच अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 पुरुष और 2 महिलाओं की मौत हो गई है। उक्त सभी घटनाओं में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खानपुरा मंदसौर निवासी नरेंद्र पिता छत्रानलाल वाल्मीकि 28 वर्षीय बीते मांह रतलाम बाजना बस स्टैंड पर एक हादसे के दौरान जल गया था जिसका इलाज मंदसौर के जिला अस्पताल में चल रहा था जहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलसोड़ा निवासी संजना पति प्रवीण बैरागी ने सल्फास खा लिया था। जिसकी बीती रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
तीसरी घटना कालूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अक्यादेह निवासी रवि पिता नाथू लाल प्रजापत 06 वर्षीय कि सांप काटने के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
चौथी घटना बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पार्टी का माल निवासी गौतम पिता कालू निनामा उम्र 40 वर्षीय ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक का सेवन कर लिया था। जिसके बाद शनिवार देर शाम उसके इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
पांचवी घटना जावरा शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी विष्णु भाई पति अनिल जाति बागरी चंद्रवंशी 30 वर्षीय ने 5 अगस्त को अज्ञात कारणों के चलते पाइजन पी लिया था जिसकी इलाज के दौरान जावरा के अस्पताल में मृत्यु हो गई। उक्त सभी मामलों में क्षेत्रीय पुलिस में सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।