Rain Record : कई दिनों के सूखे के बाद दो दिन से झमाझम बारिश,चौबीस घण्टों में तीन इंच बरसा पानी,अब तक कुल 26 इंच हुई बारिश
रतलाम,20 अगस्त (इ खबरटुडे)। सावन के शुरुआती दिनों में हुई जोरदार बारिश के बाद लम्बे समय तक बादल आसमान से दूर थे। लेकिन सावन के आखरी दिनों में बादल फिर से मेहरबान हो गए है। गुरुवार आधे दिन हुई बारिश के बाद आज भी तड़के जोरदार बारिश हुई। सुबह सवेरे एक घण्टे में करीब एक इंच बारिश हो गई। आज सुबह 8 बजे समाप्त हुए चौबीस घण्टों में रतलाम में तीन इंच बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग से मिले आंकडों के मुताबिक आज सुबह 8 बजे तक जिले में औसतन 26 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि रतलाम में कुल 23 इंच बारिश दर्ज की गई है। पिछले चौबीस घण्टों में जिले में औसतन दो इंच बारिश रेकार्ड की गई। जिले की बात करें तो जिले में सर्वाधिक वर्षा जावरा में दर्ज की गई है। जावरा में अब तक पैंतीस इंच बारिश हो चुकी है। इसके विपरित जिले में सबसे कम बारिश बाजना में दर्ज की गई है। बाजना में मात्र 19 इंच बारिश हुई है।
रतलाम में आज सुबह करीब पौने सात बजे तेज बारिश शुरु हुई,जो करीब एक घण्टे तक चली। इसके बाद बारिश की गति धीमी हो गई। लेकिन रिमझिम बारिश समाचार लिखे जाने तक जारी है।