Online Fraud : कनाडाई कम्पनी के फर्जी एप एमटीएफई के जरिये 21 लाख की धोखाधडी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार(देखिए विडियो )
रतलाम,25 अगस्त (इ खबरटुडे)। आनलाइन एप एमटीएफई से मोटी कमाई का लालच दिखाकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपीगण कनाडा के की एक फर्जी कम्पनी के अनधिकृत मोबाइल एप में लोगों को रुपए निवेश करवाते थे। पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेसवार्ता में इस आनलाइन ठगी की विस्तार से जानकारी दी।
एसपी श्री लोढा ने बताया कि मोबाइल एप्प एमटीएफई के जरिये की जा रही धोखाधडी की चपेट में जावरा के कई लोग आ चुके थे। फर्जी एप से ठगी करने वाले अब तक सौलह लोगों से करीब इक्कीस लाख रु. हडप चुके थे।
एसपी श्री लोढ़ा ने बताया कि इसी तरह की ठगी का शिकार बने छीपापुरा जावरा निवासी सलीम पिता काले खां 50 ने जावरा पुलिस को एक शिकायत देकर बताया कि अनावेदकगण 01.मोहम्मद फेज उर्फ निक्कु पिता कमरुद्दीन उम्र 38 साल निवासी ग्राम बामनखेड़ी हा.मु. निम्बाहेड़ा जिला चितोड़गढ़ (राज.) 02.आजमखान पिता उमर खान आयु 40 वर्ष निवासी नजरबाग जावरा जिला रतलाम (म.प्र.) 03.हुजेफा जम्माली बोहरा निवासी नीमच (म.प्र.) 04.आलोक पाल पिता शिवपाल उम्र 39 साल निवासी आण्टिया चौराहा के सामने जावरा जिला रतलाम (म.प्र.) 05.वाजिद पिता वलीमोहम्मद निवासी सागरपेशा जावरा जिला रतलाम और 06.वसीम पिता मोज्जम निवासी जवाहरपथ जावरा जिला रतलाम (म.प्र.) ने उन्हें MTFE में रूपये जमा करने पर भारी फायदा कमाने का लालच देकर उनके साथ शोखाधड़ी की है। थाना स्तर पर जांच में शिकायत सही पाई गई और थाना औ क्षैत्र.जावरा पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र 529/24.08.23 धारा 406,420,120(बी) भादवि , 21(1), 21(2), 21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 का पंजिबद्ध किया गया।
औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने जब जावरा निवासी वाजिद और वसीम तथा नीमच निवासी हुजेफा जमाली पिता सैफुद्दीन जमाली बोहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि ये लोग कनाडा देश की कम्पनी व्दारा भारत में अनाधिकृत रुप से संचालित एक एप MTFE आम जनता को रुपये जमा कर अधिक रुपये देने का लालच का झांसा देकर आम जनता का रुपया जमा करवाते थे। अभी तक की विवेचना से 16 लोगों से लगभग 2100000/- रुपये (ईक्कीस लाख रुपये) का फ्राड की जानकारी सामने आयी है । आरोपी वसीम एवं वाजीद व्दारा एप के माध्यम से संचालित होने वाली फ्राड कम्पनी जिससे फ्राड किया गया से सम्बन्धित दो मोबाईल फोन जप्त किये गये तथा शेष आरोपियें के विरुद्ध धऱपकड जारी है ।
पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने आमजनता से अपील की है कि अपने रुपये से अधिक लाभ कमाने के लालच में अनाधिकृत एप/लिंक/वेबसाईड/वीडियो काल/अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किये जाने वाले फ्राड से सावधान रहें एवं सजग रहे ।