January 23, 2025

कोरोना काल के बाद इस बार हर्षोउल्लास के साथ 07 मई को होगा विशाल साई भंडारे का आयोजन ,समिति ने तैयार की 1 से 7 मई के कार्यक्रम की रुपरेखा

sai manfdir

रतलाम,30 अप्रैल (इ खबरटुडे)। पिछले दो वर्षो के कोरोना काल के बाद इस वर्ष नगर के साई भक्तों को विशाल साईं भंडारे में शामिल होने का मौका मिलेगा। वही भंडारे से पूर्व मंदिर समिति द्वारा 1 मई से लेकर 7 मई तक के सभी कार्यक्रमों की समय सीमा और रुपरेखा भी तैयार कर ली गयी है।

शास्त्री नगर श्री साई मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष कोरोना काल के सभी प्रोटोकॉल समाप्त होने के चलते विशाल साईं भंडारे का आयोजन फिर उसी उत्साह के साथ किया जायेगा ,जैसा दो वर्षो के पहले किया जाता था। वही समिति ने भंडारे से पूर्व 1 मई से लेकर 7 मई तक के कार्यक्रमों की जानकारी भी मीडिया कर्मियों से साँझा की।

श्री सांई सेवा समिति ट्रस्ट के डां. प्रदीप बी. कोठारी, अनिल शर्मा, संदीप कोलम्बेकर, विक्की जैन और प्रकाश मालपानी ने मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता कर महोत्सव के तहत होने वाले आयोजनों की जानकारी दी। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि श्री सांई बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का 31 वां वर्ष है। इसके तहत 1 मई से धार्मिक आयोजन शुरु हो जाएगें।

जानकारी के अनुसार 1 मई रविवार सुबह 7:30 से 9:00 तक श्री साईं मां अभिषेक शिर्डी के पुजारी अनिल जी कलोरे द्वारा किया जाएगा। वहीं रात्रि 8:00 बजे से साईं भजन संध्या आयोजन किया गया है। जिसमें हर्ष लायत एवम मंडली इंदौर द्वारा भजन प्रस्तुति की जाएगी।

02मई सोमवार रात्रि 8:00 बजे अमर आकाश एवं मंडली द्वारा श्री साईं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 3 मई मंगलवार को अनिरुद्ध मुरारी एवं मंडली द्वारा श्री साईं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

4 मई बुधवार शाम 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे के मध्य भव्य साईं पालकी यात्रा निकाली जाएगी। यह पालकी यात्रा शास्त्री नगर साईं मंदिर से प्रारंभ होकर भक्तों के दर्शन हेतु शहर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी।

5 मई गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से प्रातः 11:00 बजे तक सत्यनारायण महापूजा का आयोजन किया गया है। मई गुरुवार सुबह 11:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक श्री साई सच्चरित्र परायण आयोजित की गई है। वहीं इस दौरान अमर पंजाब एवं पार्टी द्वारा साईं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

7 मई शनिवार सुबह 5:00 बजे काकड़ आरती मंगल स्नान एवं मां अभिषेक के साथ साईं बाबा प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर शिरडी समाधि मंदिर के पुजारी उपेंद्र पाठक द्वारा श्रृंगार और भोग आरती की जाएगी। 7 मई सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक विशाल साईं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति ने बताया कि टेंट डेढ़ लाख स्क्वायर फीट में बंधेगा,साथ ही गर्मी को देखते हुए टेंट के अंदर लगे पाइप में फाग को भी चलाया जायेगा जिससे तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस कम होगी। वही भक्तों के लिए न्यू रोड एवं लोकेंद्र टॉकीज से आगमन होगा तथा निकासी पावर हाउस रोड और सिविक सेंटर से की जाएगी। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि भक्तों के लिए सभी तरह के स्टाल लगेंगे परंतु अपनी सुविधा के लिए गर्मी को देखते हुए पानी की बोतल अपने साथ घर से लेकर आने का आग्रह किया है।

You may have missed