Pakistan Constitution:राजनीति शास्त्र के पेपर में पाकिस्तान संविधान का प्रश्न पूछने पर मचा बवाल
भोपाल,13 जुलाई(ई खबर टुडे)। मप्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों में इन दिनों परीक्षाओं का दौर चल रहा है। राजधानी भोपाल में स्थित भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय में भी ओपन बुक पद्धति से परीक्षाएं चल रही हैं। हाल ही में इसके बीए द्वितीय वर्ष की राजनीति शास्त्र के प्रश्नपत्र में एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसे लेकर प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है। दरअसल, यह सवाल पाकिस्तान को लेकर है।
भोज विवि के बीए द्वितीय वर्ष के राजनीति शास्त्र के पेपर में छात्रों से पूछा गया है कि पाकिस्तान के संविधान की संक्षिप्त विशेषताएं बताएं। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि आखिर पाकिस्तान से उन्हें इतना प्रेम क्यों है। उन्होंने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री इसके लिए देशवासियों से माफी मांगें। विधायक कुणाल चौधरी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि क्या मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को आतंकवाद पढ़ाना चाहते हैं, क्या वे घृणा और नफरत का पाठ पढ़ाना चाहते हैं। इस देश में जहां के लोग आतंक फैलाते हैं, जिनकी वजह से पुलवामा में हमारे जवान शहीद होते हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उस देश की विशेषता छात्रों को पढ़ाते हैं।
हालांकि मामले में विवि प्रशासन का कहना है कि यह प्रश्न सिलेबस से बाहर का पूछा गया है। दो साल पहले तक इसे पढ़ाया जाता था, लेकिन अब नहीं है। इस मामले की जांच करेंगे और अगर पेपर सेटर ने यह प्रश्न पूछा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे।
पेपर सेटर द्वारा प्रश्नपत्र तैयार कर लिफाफा सीधे विवि को भेजा जाता है। विवि की ओर से प्रश्नपत्र का लिफाफा खोला नहीं जाता है। हालांकि यह प्रश्न सिलेबस में नहीं है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखेंगे और पेपर सेटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।