September 20, 2024

राजस्व महा अभियान 2.0 में 2 लाख 32 हजार से अधिक राजस्व प्रकरणों का निपटारा हुआ

रतलाम,08 सितम्बर (इ खबरटुडे)।रतलाम जिले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार संचालित राजस्व महा अभियान 2.0 में 2 लाख 32 हजार 171 राजस्व प्रकरणों का निपटारा किया गया। कलेक्टर राजेश बाथम के नेतृत्व में राजस्व अमले ने नियमित रूप से शिविरों का आयोजन करके आम नागरिकों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई कर प्रकरणों का निपटारा किया है।

राजस्व महा अभियान अंतर्गत नामांतरण के 2351 प्रकरणों का निराकरण किया गया। 30 जून पूर्व के लंबित नामांतरण प्रकरणों का शतप्रतिशत निपटारा कर दिया गया है। नए आमंत्रण प्रकरणों में 6127 के लक्ष्य के विरुद्ध 2553 प्रकरणों का निपटारा किया जा चुका है। बंटवारे की बात की जाए तो 30 जून पूर्व के लंबित समस्त 307 प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया। बंटवारा प्रकरणों में 526 के लक्ष्य के विरुद्ध 101 प्रकरण निपटाए गए हैं।

इसी प्रकार 30 जून पूर्व के लंबित 130 अभिलेख दुरुस्ती प्रकरणों में शत प्रतिशत कार्य कर दिया गया है। नवीन अभिलेख दुरुस्ती के 279 प्रकरण है, इनमें से 245 प्रकरण निराकृत कर दिए गए है। नक्शा तरमीम के 32 हजार प्रकरण निराकृत किए गए हैं। समग्र ई केवाईसी के अंतर्गत 194451 व्यक्तियों की ई केवाईसी की गई है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव द्वारा किसानों की भूमि संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु चलाए गए राजस्व महा अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए है। अब किसानों को नामांतरण, बंटवारा, नक्सा तरमीम आदि जैसे कार्यो के लिए तहसीलों के चक्कर नही काटने पड़ रहे है ।

You may have missed