January 24, 2025

Knife Fighting मकान खाली करवाने की बात पर हुए में विवाद में हुई चाकू-बाजी ,दो युवक गंभीर रूप से घायल:देखिये वीडियो

neck

रतलाम 03 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत किराये के मकान को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मकान मालिक और उसके साथियो ने दो युवको पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर निवासी अमीर कुरैशी पिता रहमान उस्तात के मकान में किराये से रहने वाले गुलाम नबी 48 वर्षीय का मकान खाली करने की बात पर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। किरायेदार गुलाम नबी ने मीडिया को बताया कि 30 जून मकान खाली करने की बात पर फिर विवाद हुआ था तब अमीर ने गुंडे बुलवाकर उसके पुरे परिवार को घर से बाहर निकाल दिया और सामान पर कब्जा कर लिया।

उक्त विवाद के 3 दिन बाद गुलाम नबी बेटे और बेटी के साथ कपड़े लेने गये तो अमीर कुरैशी और कुछ गुंडों ने मिलकर उन पर फिर से हमला कर दिया। इस दौरान गुलाम नबी बेटे अनीश पर कुछ लोगो ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आये एक अन्य युवक पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद अन्य लोगो की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहा दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने घायलों के बयान लेते हुए मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है।

You may have missed