मंदसौरमध्य प्रदेश

Mandsaur news: मंदसौर में गौवंश हत्या पर मचा बवाल, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के चलते जिले में भारी पुलिसबल तैनात

Mandsaur news: मध्य प्रदेश राज्य के मंदसौर जिले में गौवंश हत्या को लेकर बवाल मच गया है। यह घटना मंदसौर के शामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चंदवासा की बताई जा रही है।

पाठकों को बता दें कि मंदसौर जिले में रविवार रात को एक गांव में कटी हुई गाय मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई।
जिसके बाद मंदसौर जिले में तनाव की स्थिति बन गई।

जैसे ही इस घटना की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे। हिंदू संगठनों के प्रदूषण की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हो गया।

चंदवासा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल किया तैनात

मंदसौर जिले के चंदवासा गांव में रविवार रात गौवंश हत्या को लेकर हुए तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ हिंदू संगठन के प्रदर्शनकारियों ने गौवंश हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पुलिस प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग की है। आज सोमवार को पूरे दिन गौवंश हत्याकांड के विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एडिशनल एसपी हेमलता कुरील और गरोठ एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी को ज्ञापन भी सौंपा।

गरोठ में पुलिस प्रशासन जाता रहा है अवैध गुमठी धारकों का अतिक्रमण

मंदसौर जिले के गांव चंदवासा में गौवंश हत्या के घटनाक्रम के बाद जिले में बड़े तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। गरोठ की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील ने इसके बारे में जानकारी दी है।

उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अब स्थिति को पुलिस प्रशासन द्वारा नियंत्रित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध गुमठी धारकों का अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन जिले में संदिग्धों से भी पूछताछ कर रहा है।

Back to top button