
VIP Numbers: There is a huge craze among the youth, people are looting millions of rupees, and you will be shocked to know the price.
आज के समय युवाओं में एक अलग ही प्रकार का क्रेज देखने को मिल रहा है।
VIP नंबर पाने के लिए लाखों रुपए लुटा रहे हैं । ज्यादातर चंडीगढ़ में वीआईपी नंबर का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है । आज चंडीगढ़ में रजिस्ट्रेसन और लाइसेंसिंग अथयोरिटी RLA ने गाड़ियों के VIP नंबर की ई-नीलामी शुरू की जिसमें 25 लाख रुपए में रजिस्ट्रेशन नंबर बिका है!
जानकारी के मुताबिक पता चला कि ई-नीलामी में CH01-CY-0001 वीआईपी नंबर सबसे महंगा बिका । यानी कि 25 लाख रुपए में इस नंबर की बोली हुई । जबकि इसकी रिजर्व प्राइज 50 हजार रुपए से शुरू की गई थी बोली लगने के बाद इस नंबर कि कीमत लाखों तक पहुंचते पहुंचते 25 लाख रुपए तक आकर रुक गई।
बताया जा रहा है कि इस ई-नीलामी में सिर्फ उन्हीं लोगों को अनुमति दी गई थी जिन्होंने चंडीगढ़ के पते पर गाड़ियां खरीदी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 2012 में CH01-AP-0001 वीआईपी नंबर 26.05 लाख तक नीलामी पहुंची थी । जोकि अब तक का सबसे महंगा नंबर है गौरतलब है कि जिस तरह से लोगों में वीआईपी नंबरों का क्रेज बढ़ता जा रहा है उस तरह चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों की नीलामी हर बार रिकॉर्ड तोड़ रही है। लोग सबसे ज्यादा 0007, 0001 व 0009 रजिस्ट्रेशन नंबरों की अधिक मांग करते हुए नजर आए ।
आज हुई इस नीलामी के दौरान 0001 इस नंबर की नीलामी सबसे ऊंचे दामों में रही। 25 लाख रुपए में तय हुई ।
0006 नंबर की नीलामी 6.46 लाख रुपए तक पहुंची।
0002 नंबर की नीलामी 3.38 लाख रुपए में सिमट गई।
0007 की नीलामी 15 लाख तक पहुंची।
0003 की नीलामी 7.71 लाख रुपए में तय हुई।
0009 की नीलामी 11.58 लाख रुपए में कर दी।
0005 कि नीलामी 10.57 लाख रुपए तक पहुंची ।
0004 की नीलामी 6.49 लाख रुपए पर जाकर रुक गई ।
9999 नंबर की नीलामी 7.00 लाख रुपए में तय हुई।