January 8, 2025

Thief Arrested : ज्वेलर्स शाप पर 20 लाख के आभूषणों की चोरी का खुलासा; शातिर महिला-पुरूष चोर ने बच्चों को उपयोग किया चोरी में

ujn chori

उज्जैन,05अप्रैल( ब्रजेश परमार / इ खबर टुडे)। खाचरौद थाना पुलिस ने कस्बे के मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का शटर उचकाकर 20 लाख रुपये कीमत के सोने व चाँदी के आभूषणों की चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। 10 घंटे में आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने शत प्रतिशत माल बरामद किया है। वारदात क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर चोर बंटी-बबली ने 2 बाल अपचारियों के माध्यम से अंजाम दिया था।

एसपी प्रदीप शर्मा ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 3-4 अप्रेल की रात्रि में ज्वेलर्स की दुकान का अज्ञात बदमाशों ने शटर उचकाकर 20 लाख रुपये कीमत के सोने व चाँदी के आभूषणों की चोरी की घटना की थी। पुलिस टीम ने मात्र 10 घंटे में खुलासा करते हुए चोरी गया शत प्रतिशत माल बरामद किया है। वारदात में संलिप्त 02 आरोपियों कालू उर्फ ओमप्रकाश उर्फ अजय पिता मदनलाल बोडाना निवासी ग्राम सगवाली थाना महिदपुर रोड वर्तमान चेतनपुरा नागदा एवं कैलाशीबाई उर्फ प्रकाशीबाई पति शंकरलाल परमार जाति बागरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम गिंदवानिया वर्तमान चेतनपुरा नागदा को गिरफ्तार कर 02 बाल अपचारियों को हिरासत में लिया गया है। बदमाश रात्रि के समय चोरी करने के आदी हैं, तथा महिला साथ में होने से कोई शंका नहीं करता है। इसलिये कालू उर्फ ओमप्रकाश अपने साथ कैलाशी बाई को रखता है और बच्चों से रैकी करवाकर अपराध करवाते है और घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े रह कर अपराध होने के उपरांत चोरी का माल लेकर फरार हो जाते हैं। आरोपियों ने कानून से बचने के लिये बच्चों से वारदात करवाई। दोनों ही शातिर चोर हैं। कैलाशी बाई के पति की मृत्यू उपरांत दोनों पति-पत्नि की तरह एक साथ रहते हैं। चोरी-चकारी ही इनका मुख्य काम-धंधा हैं। कालू के 6 और कैलाशी बाई के 4 पूर्व के आपराधिक रिकार्ड हैं। पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20,000 रू का ईनाम देने की घोषणा की है।

रात्रि गश्त में पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान का टूटा ताला देखकर संचालक को सूचना की थी। ज्वेलर्स महेन्द्र पिता माणकलाल नागदा उम्र 62 साल निवासी 24, अन्नपूर्णा मार्ग खाचरोद मौके पर उपस्थित हुए। दुकान के अंदर ज्वेलर्स द्वारा देखने पर ग्राहकों के गिरवी रखे चाँदी के आभूषण, चाँदी के नये आभूषण, सोने की अंगूठी, टाप्स, मंगलसूत्र, मुरकी आदि दुकान की तिजोरी में नहीं मिले कोई अज्ञात बदमाश दुकान का शटर उचकाकर तथा तिजोरी तोड़कर चाँदी के आभूषण कुल वजन 21 किलो 990 ग्राम कीमत 17,30,000 रुपये तथा सोना वजन करीब 28 ग्राम कीमत 1,95,000 रुपये कुल लगभग 20 लाख का सामन चोरी होना बताया जो थाना खाचरौद पर फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्र. 196/2024 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने वारदात की प्रत्येक एंगल से विवेचना प्रारंभ करते हुए कस्बा खाचरौद एवं संदेहियों के कस्बा खाचरौद में आने जाने वाले मार्ग पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे देखे गए। पूर्व बदमाशों को तलाशा गया। मौके पर फिगर प्रिंट, पुलिस डॉग स्काड एवं सायबर टीम से मौका मुआयना कराया गया। स्थानीय मुखबिरी, पुलिस के सूत्र और सी.सी.टी.व्ही फुटेज के आधार पर संभावित संदेहियों की पहचान के सुराग प्राप्त हुयें। जांच करने पर बाल अपचारियों के नाम पते सामने आए और तलाश करने पर उनका फरार होना सामने आया। तलाश करते एवं पूछताछ करने पर घटना में अन्य दो मुख्य आरोपियों की संलिप्ता सामने आई। बदमाशों द्वारा कस्बा खाचरौद में दिन के समय में रैकी कर योजनाबद्ध तरीके से रात्रि में टामी से दुकान का शटर उचकाकर घटना को अंजाम दिया।

1.चाँदी के आभूषण 22.800 किलो ग्राम कीमत 17,90.000 रुपये (चोरी गये माल से 800 ग्राम ज्यादा 60000 रूपये के)
2.सोने के आभूषण 50 ग्राम कीमत 3,40,000 रुपये (चोरी गये माल से 22 ग्राम ज्यादा 1,45,000 रूपये के)
3.लोहे की एक टामी व दो मास्क एवं टोपी एक मोटरसाईकिल व घटना में प्रयुक्त स्मार्ट फोन

You may have missed