January 23, 2025

Delhi-Baroda 8 Lane/रतलाम/ दिल्ली -बड़ौदा 8 लेन पर चल रहे पुल निर्माण स्थल से 32 हजार रूपये के सरिये हुऐ चोरी

sariya

रतलाम ,27 जून (इ खबरटुडे)। जिले में चोरी की वारदाते थमने का नाम ही नहीं ले रही। जहा बीते कुछ दिनों में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की दर्जनों वारदाते घटित हो चुकी है। वही अब चोर सरकारी निर्माणधीन स्थलों के पास भी चोरी की वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। बीती रात चोरो ने दिल्ली -बड़ौदा 8 लेन पर चल रहे पुल निर्माण स्थल से 32 हजार के सरिये की चोरी को अंजाम दे दिया।

जानकारी के अनुसार जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली -बड़ौदा 8 लेन निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कर्म में बालरूण्डी क्षेत्र में एक पुल के निर्माण कार्य भी जारी है। बीती रात अज्ञात बदमशों ने निर्माण कार्य के लिए पुल के पास रखे 25 एमएम 15 सरिये चुरा लिए जिनकी कीमत करीब 32 हजार रूपये बताई जा रही है।

पुल का निर्माण कार्य करने वाले इंजीनियर विपिन कुमार ने चोरी की सूचना शिवगढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

You may have missed