November 14, 2024

पूर्व मंत्री के पुश्तैनी मकान में चोरी, 17 लाख नगद, 12 बोर बंदुक सहित गहने ले गए चोर

उज्जैन,11मई(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। पूर्व राज्यमंत्री शिवनारायण जागीरदार के पैतृक गांव हरनावदा के मकान में बुधवार – गुरूवार रात चोरी की वारदात हुई है।मकान में उनका पुत्र एवं परिवार के लोग रहते हैं।चोर यहां से 17 लाख से अधिक नकदी,स्वर्ण आभूषण एवं 12 बोर की बंदुक चुरा ले गए हैं।घटनास्थल का अवलोकन एसपी सचिन शर्मा ने भी किया है।

पूर्व मंत्री जागीरदार उज्जैन के शिवाजी पार्क कालोनी स्थित मकान में परिवार के अन्य पुत्रों के साथ निवास करते हैं। हरनावदा गांव में उनके पुत्र लाला जागीरदार एवं परिवार के कुछ सदस्य निवास करते हैं। एएसपी ग्रामीण आकाश भूरिया के अनुसार नरवर थाना क्षेत्र के गांव हरनावदा के मकान में चोरी हुई है। लाला जागीरदार परिवार के साथ रात में एक कमरे में सो रहे थे। पास के कमरे की खिडकी की ग्रिल तोडकर चोरों ने घर में प्रवेश किया और परिवार के सदस्य जिस कमरे में सो रहे थे उसका बाहर से बंद कर दिया।

चोरों ने घर की अलमिरा में शादी की खरीदी के लिए रखे करीब 17 लाख से अधिक की नकदी चुरा ली, इसके साथ ही 15 नग चांदी के सिक्के, 01चांदी की पायल, 01चांदी की मूर्ति, 01चांदी का नारियल और अलमिरा में रखी 12 बोर की लायसेंसी बंदुक चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी लगने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। एसपी सचिन शर्मा ने घटनास्थल का अवलोकन करने के बाद थाना पुलिस को टिप्स दिए हैं।घटनास्थल से एक्सपर्ट ने फींगर प्रिंट लिए हैं।

घटनास्थल पर स्काड का डाग भी ले जाया गया था लेकिन एक स्थान तक जाने के बाद डाग आगे नहीं जा सका।घर पर सीसी टीवी कैमरा नहीं लगे हैं। मकान के आने जाने के मार्ग को तलाश किया जा रहा है। मुखबिर तंत्र को चोरों की पता – साजी के लिए लगाया गया है।पुलिस ने नितेश पिता दिनेश पंड़या 24 वर्ष निवासी हरनावदा की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ 457 380 भादवि का प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed

This will close in 0 seconds