January 23, 2025

युवक की हत्या कर बदनावर के पास फोरलेन पर फेंकी थी लाश ; रतलाम निवासी युवक की हत्या में लिप्त रतलाम के चार आरोपियों को धार पुलिस ने किया गिरफ्तार

dhar pulis

धार/ रतलाम,27 अप्रैल (इ खबरटुडे)। तीन दिन पहले रतलाम इ्न्दौर फोरलेन पर बदनावर के समीप मिली एक युवक की लाश के मामले का धार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक रतलाम का निवासी था और उसकी हत्या कर लाश को फोरलेन पर फेंका गया था। धार जिले के कानवन थाना पुलिस ने युवक की हत्या में लिप्त रतलाम के चार आरोपियों को पकड लिया है। मृतक की हत्या प्रेम सम्बन्ध के चलते की गई थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 24 अप्रैल को रतलाम इन्दौर फोरलेन पर कानवन थाना अन्तर्गत ग्र्राम खजूरिया रोड के किनारे एक युवक की लाश बरामद हुई थी। मृतक के शरीर पर कई चोटें पाई गई थी। धार जिले की कानवन पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच के लिए धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने एडीशनल एसपी डा.इन्द्रजीत बाकलवार के निर्देशन में कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठौर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर मामले की बारीकी से जांच प्रारंभ की गई।

मृतक की शिनाख्त रतलाम निवासी राहूल उर्फ बबलू बैरागी उर्फ बम पिता हीरादास बैरागी के रुप में हुई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास स्थित ढाबो और होटलों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए,मुखबिरों का नेटवर्क सक्रिय किया। पुलिस द्वारा की गई विवेचना में पता चला कि मृतक राहूल बैरागी बम दयाराम उर्फ भुरु पिता फतेहचन्द गवली की लडकी को भगा कर ले गया था। लेकिन भुरू और उसके साथी भुरु की लडकी को कुछ ही दिनों में वापस भी ले आए थे। इसी बात की रंजिश को लेकर राहूल बैरागी दयाराम उर्फ भुरु को लगातार धमकियां भी दे रहा था।

इसी बात को लेकर आरोपी दयाराम उर्फ भुरू ने अपने साथीगण अमर उर्फ कालू सोनी निवासी रतलाम, राजेन्द्र उर्फ राहुल गवली निवासी रतलाम तथा दीपक उर्फ़ दीपू पिता प्रकाश टाक निवासी रतलाम के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मृतक बबलू बैरागी का अपहरण कर गला घोंटकर हत्या कर दी व साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को रोड किनारे फेक दिया। उक्त प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया तथा पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।

  1. दयाराम उर्फ भुरू राठौर पिता फतेहचन्द राठौर निवासी रतलाम
  2. अमर उर्फ कालू पिता गोविन्द सोनी निवासी रतलाम
  3. राजेन्द्र उर्फ राहुल पिता शान्तीलाल गवली निवासी रतलाम
  4. दीपक पिता प्रकाश टाक (दीपू टाक ) निवासी रतलाम

अंधे क़त्ल का पर्दाफाश करने में एसडीपीओ शेरसिंह भूरिया एवं थाना प्रभारी कानवन निरीक्षक रामसिंह राठौर, उनि अरुण कुमार मिश्रा, उनि यशवंत योगी, उनि अजय वर्मा, सउनि ओमप्रकाश पंवार, सउनि राजेन्द्रसिंह ठाकुर, सउनि मोहन जाट, प्रधान आरक्षक 30 रामेन्द्रसिंह चौहान, प्र.आर. 178 कुलदीप, प्र.आर. 809 अमित पाठक, प्रधान आरक्षक 34 भारत, आरक्षक 1033 नवीन राठौङ, आरक्षक 611 संजय शिवहरे, आरक्षक 1089 शाहरुख खान, आरक्षक 630 दिनेश ओहरी, आरक्षक 1149 अजयपालसिंह, आरक्षक 1105 गजेन्द्र थाना कानवन सायबर पुलिस टीम प्रधान आरक्षक सर्वेश, आरक्षक प्रशांत, आरक्षक शुभम तथा थाना डीडीनगर रतलाम के आरक्षक 519 बिल्लरसिंह कटारिया, आरक्षक 1132 पवन जाट का विशेष योगदान रहा।

You may have missed