November 23, 2024

नाली में मृतप्राय मिला शिशु, जवान ने उठाया, मुंह से श्वास दिया तो आ गई रोने की आवाज

रायपुर03सितंबर(इ खबर टुडे)। पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। उरला इलाके के अछोली गांव के बंधवा तालाब के पास किसी नवजात शिशु के नाली में पड़े होने की सूचना पर उरला के डायल 112 वाहन में तैनात जवान ताराचंद गेंडल मौके पर पहुंचा।

जवान ने आसपास की कुछ महिलाओं और लोगों को इकट्ठा कर बच्ची को बाहर निकाला। बोरे के अंदर झोले में भरकर नवजात को फेंका गया था।

कीचड़ में सनी बच्ची अचेत अवस्था में थी। यह देख जवान ने अपने मुंह से बच्ची को श्वास देने के साथ पंप किया, जिससे बच्ची रोने लगी। जवान बच्ची को तत्काल आंबेडकर अस्पताल ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य है। इस तरह जवान की सजगता से नवजात की जान बच गई।

प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि अज्ञात व्यक्ति ने पैदा होते ही मारने की नीयत से बच्ची को फेंका था। उरला थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी की गई है।

You may have missed