शहर-राज्य

UP News: योगी सरकार ने युवाओं की कर दी बल्ले-बल्ले, प्रदेश के 90 हजार युवाओं को बनाया जाएगा उद्यमी

UP News: उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए योजना बनाई। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत युवाओं को अपना उद्याेग स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। बकायदा सरकार की तरफ से उद्योग लगाने के लिए ऋण मुहैया करवाया जा रहा हैं।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (एमएसएमई) ने युवाओं को लोन देने में तेजी ला दही हैं। सरकार ने लक्ष्य रखा हैं कि मार्च माह में ही 90700 युवाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए लोन दिया जाएगा। यह लक्ष्य अकेले मार्च में ही पूरा करना हैं।

सरकार की तरफ से अब तक 9,300 युवाओं को उद्योग लगाने के लिए लोन दिया जा चुका हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान की शुरुआत 24 फरवरी को थी। सरकार के आदेशानुसार बैंकों द्वारा उद्यम स्थापित करने के लिए पांच लाख रुपये का लोन बिना ब्याज के देना हैं। इस लोन का भुगतान चार साल में करना हैं। अगर कोई युवा इसका भुगतान समय पर कर देता हैं तो फिर से बैंक की तरफ से साढ़े सात लाख रुपये का लोन बिना ब्याज व गारंटी के दिया जाएगा।

अभियान के तहत अभी तक एमएसएमई विभाग को प्रदेशभर से 1,29,852 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 94,477 आवेदनों को ऋण देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, इंडियन बैंक व केनरा बैंक की विभिन्न शाखाओं को भेजा जा चुका है।

अभी तक मात्र 21,821 आवेदनों को ही ऋण देने के लिए स्वीकृत किया है। इसमें से 9300 युवाओं को ऋण वितरित किए जा चुके हैं। फिलहाल विभाग ने ऋण वितरण के कार्यों में तेजी लाने के लिए हर जिले में एक-एक विशेष अधिकारी की तैनाती करनी शुरू कर दी है। इन्हें विभाग के पास अभियान के तहत आने वाले आवेदनों को पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दस्तावेज पूरा नहीं होना बना रहा परेशानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैंकों को आदेश दिए हैं कि युवाओं को जल्द से जल्द लोन दिया जाए, लेकिन बैंकों के सामने आधूरे कागजात परेशानी बने हुए हैं। बैंक अधिकारियों का कहना है कि लोन के लिए ज्यादातर आवेदन अधूरे आ रहे हैं। उनके दस्तावेज पूरा करने में समय लग रहा है। अगर सभी दस्तावेजों को संलग्न करके आवेदनों को स्वीकृत किया जाए तो ऋण वितरण के कार्य में देरी नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button