mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

condition critical/रतलाम / सुरक्षा उपकरणों के अभाव में अंकलेसरिया बिल्डिंग पर कार्य कर रहा मजदूर तीसरे माले से गिरा ,हालत गंभीर

रतलाम ,01 सितंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम के दो बत्ती चौराहे पर बुधवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब अंकलेसरिया एक बिल्डिंग के तीसरे माले पर काम कर रहा एक व्यक्ति सड़क पर आ गिरा। घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारी और सहकर्मीयो ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार दो बत्ती चौराहे के समीप स्थित अंकलेसरिया बिल्डिंग के तीसरे माले पर एसी के आउटडोर की मरम्मत का कार्य चल रहा था। इस दौरान शैरानी पूरा निवासी इस्लाम पिता यूनुस खान 40 वर्षीय सुरक्षा उपकरणों के अभाव में बिल्डिंग पर बने एलुमिनियम से बने कम्पोजिट पैनल पर खड़े होकर मरम्मत का कार्य कर रहा था। इस्लाम के वजन के कारण पैनल अचानक टूट गया जिससे इस्लाम तीसरे माले से दूसरे माले पर बने एक और पैनल पर गिर पड़ा। लेकिन वह पैनल भी तुरंत टूट गया और इस्लाम नीचे बनी सीमेंट कांक्रीट की सड़क पर आ गिरा।

तीसरे माले से सर के बल गिरने के कारण इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गया। देखते-देखते सड़क पर जाम लग गया। जिसके बाद कपनी के कर्मचारी और घायल के सहकर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहा घायल इस्लाम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस पुरे वाक्ये के दौरान दो बत्ती थाना और यातायात थाने से कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।

Related Articles

Back to top button