January 23, 2025

शहर से निकलने वाले कचरे का जुलवानिया टेचिंग ग्राउण्ड पर होगा प्रतिदिन वजन

westej

वजन किये जाने हेतु 2 कर्मचारी नियुक्त

रतलाम,30 जनवरी (इ खबरटुडे)। शहर से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे के वजन की गणना हेतु निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार जुलवानिया टेªचिंग ग्राउण्ड पर 2 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया।

निगम आयुक्त श्री झारिया के निर्देशानुसार नियुक्त कर्मचारी कमल-दिनेश टांक व देवेन्द्र मांगीलाल पृथक-पृथक पाली में कचरा संग्रहण वाहन, डम्पर, टेक्टर ट्रॉली से आने वाले कचरे का वाहन सहित वजन करेंगे तथा कचरा खाली करने के बाद खाली वाहन का वजन करेंगे जिससे शहर से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे की गणना होगी।

You may have missed