नोएडा एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ने का इंतजार खत्म, घरेलू उड़ान से होगी शुरुआत

The wait for flights to take off from Noida Airport is over, and it will begin with domestic flights.
नोएडा एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू होने का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हालांकि नोएडा एयरपोर्ट से पहले हरियाणा के हिसार का एयरपोर्ट 14 अप्रैल से शुरू हो जाएगा।
जहां पर देश के विभिन्न राज्य की राजधानियों के लिए घरेलू उड़ान शुरू हो जाएगी। हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। हिसार एयरपोर्ट के तुरंत बाद ही नोएडा एयरपोर्ट का शुभारंभ होने वाला है।इसी के हिसाब से एयरपोर्ट पर तैयारियां की जा रही है।
हालांकि शुरुआत में घरेलू फ्लाइट ही चलेगी। बाद में इंटरनेशनल फ्लाइट भी यहां से शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं । संबंधित अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और हर पहलू की समीक्षा की जा रही है, ताकि समय पर एयरपोर्ट संचालन शुरू किया जा सके।
एयरपोर्ट की आपातकालीन तैयारियां की पूरी
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को पूरा कर लिया है। आपताकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसमें रासायनिक, जैविक, रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर जैसी आपातकालीन प्रबंधन रणनीतियां भी तैयार की जा रही हैं।
अप्रैल 2025 से घरेलू उड़ानों की शुरुआत की संभावना
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट की शुरुआत की संभावना अप्रैल माह से होगी। सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से उद्धाटन की तैयारियां 17 अप्रैल से की जा रही है। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा।
इसी क्रम में गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एयरपोर्ट इमरजेंसी प्लानिंग कमेटी की पहली बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एयरपोर्ट संचालन से जुड़े कई अहम अधिकारी मौजूद रहे। इसमें भी एयरपोर्ट पर हुए अब तक के कार्य की समीक्षा की गई और एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियां की समीक्षा की गई।