January 23, 2025

virtual speech : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान का वर्चुअल उद्बोधन देखा व सुना गया

PM_Vartual Programme_3

रतलाम,31मई(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिमला से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद तथा उद्बोधन का प्रसारण रतलाम जिले में भी किया गया। रतलाम मुख्यालय पर स्थानीय विधायक सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के उद्बोधन को हितग्राहियों सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा देखा गया। इस दौरान सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चैतन्य काश्यप, राजेंद्र सिंह लुनेरा, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, प्रदीप उपाध्याय, श्रीमती संगीता चारेल, श्रीमती अनीता कटारिया, निर्मल कटारिया, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, जिला अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी वर्चुअल देखा व सुना गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत शासन की विभिन्न चयनित योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया।

विधायक चैतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम आभारी हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनका लाभ व्यापक स्तर पर निर्धन पिछड़े वर्ग को प्राप्त हो रहा है जिससे उनके जीवन में खुशहाली आ रही है। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर द्वारा किया गया।

रतलाम मुख्यालय पर मंगलवार को प्रातः आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हितग्राहियों के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, योजनाओं के हितग्राहियों को तंबाकू सेवन के विरुद्ध शपथ दिलाई।

You may have missed