mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Theft Busted : हाकिमबाडा की सर्राफा दुकान में हुई गहनों की चोरी का 48 घंटो में पर्दाफाश,एक आरोपी गिरफ्तार,चोरी के गहने बरामद

रतलाम,14फरवरी(इ खबर टुडे)। शहर के हाकिमबाडा क्षेत्र की एक सर्राफा दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने 48 घंटो के भीतर पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सीसीटीवी केमरो की मदद से चोर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 10 फरवरी की दरमियांन रात्रि में हकीम वाड़ा स्थित ज्वेलर्स दुकान में अज्ञात चोरो ने चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की थी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव बारंगे एवं थाना प्रभारी बी आर वर्मा नेतृत्व में आरोपीयों की पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपीयों की तलाश के लिए आसपास के इलाको के सीसीटीवी केमरों को देखा गया, जिसमें अज्ञात चोर केमरे के फुटेज मे दिखाई दिये । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व मुखबीर सूचना से यह पता चला कि इस चोरी को आरोपी सूरज पिता अमर सिंह चारेल उम्र 18 साल निवासी छतरी पुल ने अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरगतार किया तो चोरी किये गए चांदी के जेवर चांदी के सिक्के बिछिया एवं चांदी का कंदोरा इत्यादि जब्त किया गया। इस चोरी में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में सूरज से पूछताछ की जा रही है।

चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में उप निरीक्षक प्रेम सिंह हटीला सहायक उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह बेस आरक्षक 139 राजेश परिहार आरक्षक 902 विशाल सेन आरक्षक 213 नंदकिशोर आरक्षक 1062 अभिषेक जोशी आरक्षक 374 हर्षल शर्मा थाना स्टेशन रोड रतलाम की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button