गोपाल मंदिर में सातदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन , मोठिया परिवार द्वारा पड़पोते के साथ स्वर्ण सीढ़ी आरोहण किया गया
रतलाम, 04मई (इ खबर टुडे)। गौशाला रोड स्थित गोपाल मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सातवे दिन धूमधाम से समापन किया गया। इस अवसर भागवतोपासक आचार्य पंडित श्री रविराज कृष्ण उपाध्याय के सानिध्य में कथा वाचन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्म लाभ लेने हेतु भक्तजन मंदिर में पधारे।
जानकारी के अनुसार बिहारी लाल मोठिया परिवार की ओर से गोपाल मंदिर मे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था।जिसका का आज अंतिम दिवस था।इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का बहुत सुंदर वर्णन किया।कथा के समापन के अवसर रतलाम महापौर पहलाद पटेल भी पहुंचे।
इस अवसर पर पहलाद पटेल ने भक्तो को भजन सुनाया। कथा के अलग-अलग दिनों में शिव पार्वती विवाह, कृष्णा जन्मउत्सव, कृष्ण रुक्मणी विवाह जैसी कथाओं के साथ सुंदर झांकियों के साथ प्रदर्शन किया गया। कथा की समाप्ति पर कथावाचक द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुति दी गई।
वही कथा के आयोजनक्रता मोठिया परिवार द्वारा पड़पोते के साथ स्वर्ण सीढ़ी आरोहण की रस्म भी निभाई गई। इस दौरान कथा के आयोजक कर्ता बिहारी लाल मोठिया और उनकी पत्नी कमला बाई मोठिया के पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र मोठिया के पुत्र देवेंद्र मोठिया के पुत्र अथर्व (चौथी पीढ़ी)डेढ़ वर्षीय द्वारा सोने की सीढ़ी लगाई गई। इस नजारे को देखकर कथा पंडाल में कई लोग भावविभोर हो गए।