December 23, 2024

Minor Accused : नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट करने के मामले में दूसरा सह अभियुक्त भी नाबालिग बालक ही निकला,पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा

marpit

रतलाम,08 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। तीन नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट का विडीयो वायरल होने के बाद पूरे देश में चर्चित हुए मामले का दूसरा आरोपी भी नाबालिग बच्चा ही निकला। पुलिस ने नाबालिग विधि विरुद्ध बालक को अभिरक्षा में ले लिया है। बच्चों की लडाई को बेवजह तूल देकर पूरे देश में चर्चित कर दिया गया,लेकिन वास्तविकता में यह पूरा मामला नाबालिग बच्चों की आपसी लडाई का निकला।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 6 दिसम्बर को सोशल मीडीया पर तीन नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट किए जाने का विडीयो वायरल हुआ था। विडीयो वायरल होने के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने माणकचौक थाने पर पंहुच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने वायरल विडीयो और पीडीत बालकों के बयान के आधार पर दो आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की थी। पुलिस की त्वरित जांच के बाद वायरल विडीयो में बच्चे के साथ मारपीट करने वाले आरोपी की पहचान विधि विरुद्ध बालक के रुप में की गई और उसे अभिरक्षा में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया था। पुलिस ने जांच को आगे बढाते हुए घटना का विडीयो बनाने वाले आरोपी की तलाश की। पूछताछ के आधार पर घटना का विडीयो बनाने वाला सह आरोपी भी नाबालिग होकर विधि विरुद्ध बालक निकला,जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह में भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बच्चों की इस लडाई के वायरल होने के बाद पूरे देश में इस मामले को मुस्लिमों पर अत्याचार के रुप में प्रस्तुत करते हुए राष्ट्र्ीय स्तर के कई नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी। जबकि यह मामला नाबालिग बच्चों की आपसी लडाई का निकला।

देश भर में चर्चित हो चुके इस मामले को सुलझाने में नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला, थाना प्रभारी माणकचौक निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्र आर नारायण सिंह जादौन, प्र आर दिलीप सिंह, आर रणवीर सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds