January 12, 2025

रतलाम / नदी पर पुलिया बनाने की मांग को लेकर सरपंच ने पानी में बैठकर शुरू की भूख हड़ताल (देखिये वीडियो)

sarpanch

रतलाम,13जुलाई (इ खबर टुडे)। रतलाम खाचरोद रोड़ पर मलवासा ग्राम के पास कुरेल नदी पर छोटी पुलिया बनी है, जिसमे थोड़ी ही बारिश में पुल पर पानी आ जाता है। इस वजह कई ग्रामों का और रतलाम खाचरोद रोड़ का आवागमन बंद हो जाता है। ग्राम पंचायत हतनारा के सरपंच मुकेश पाटीदार आज सुबह बड़ी पुलिया की मांग को लेकर नदी के बहते पानी में ही अनशन पर बैठ गए है। पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार रतलाम खाचरोद मार्ग मलवासा कुडेल नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का जल सत्याग्रह हो रहा है गांव के मुकेश पाटीदार और राधेश्याम और अन्य गुरुवार सुबह से जल सत्याग्रह पर बैठ गए उनका कहना है कि जब तक समाधान नहीं होगा वहां से नहीं उठाएंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि रतलाम खाचरोद मार्ग पर हतनारा गांव के समीप कुडेल नदी पर बनी पुलिया बहुत छोटी और सक्रिय है हमेशा वर्षा के समय मुसीबत बनी रहती है गांव के लोग बरसात के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता। बारिश होने पर ग्रामीणों के लिए आफत बनी जाती है। .

You may have missed