January 24, 2025

रतलाम / चोरी की वारदात का पुलिस ने किया चौबीस घंटे में खुलासा, किरायेदार निकला लाखो की चोरी का आरोपी

police thief

रतलाम ,13 जून (इ खबर टुडे ) शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र में घटित हुई चोरी की वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वारदात के चौबीस घंटे के भीतर ही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किये हुए ज़ेवर एवं नगदी बरामत कर लिए है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 जून को माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी मुकर्रम पति शेर खा मेव निवासी लक्ष्मी नगर ने अपने घर में घटित हुई चोरी की वारदात को लेकर पुलिस को बताया था कि वह अपने पति की केंसन की बीमारी के चलते शहर के एक अस्पताल में थी जहा उनके पति को भर्ती किया गया था। इस दौरान वह घर पर ताला लगाकर गई थी। जिसके बाद अगले दिन फरियादी मुकर्रम के घर में किराये से रहने वाले सोहेल ने महिला को फोन पर जानकारी दी की आपके घर का ताला टूटा हुआ है और चोरी हो गई है। जिसके बाद फरियादी मुकर्रम घर पहुंचकर देखा तो अज्ञात आरोपी 04 लाख 35 हजार रूपये नगद और करीब 90 हजार रूपये कीमती जेवर चुरा ले गया।

सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को फरियादी के किरायेदार सोहेल पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने सोहेल से सख्ती से पूछताझ की तो आरोपी सोहेल स्वयं ही चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी सोहेल पिता इफ्तेखार पठान 27 वर्षीय को फरियादी के घर में रखे नगदी और जेवर की जानकारी थी। जिसके चलते उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी लोहे की अलमारी बनाने का काम करता है।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किये नगदी और जेवर कुल कीमत 5 लाख 25 हजार जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

You may have missed