road accident:रतलाम /गश्त के दौरान संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही पुलिस टीम हुई सड़क हादसे का शिकार , एसआई का पैर कटकर अलग हुआ
रतलाम,23 अगस्त(इ खबरटुडे)। बीती रात महू-नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर नामली के समीप एक ढाबे के पास एक गंभीर सड़क हादसा घटित हो गया। जहा संदिग्ध हालत में खड़ी कार (टवेरा) को चेक करने के दौरान तेज रफ्तार में आए ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान डयूटी पर मौजूद एसआइ का पैर कटकर अलग हो गया।
जानकारी के अनुसार नामली थाने पर पदस्थ एसआइ अशोक तोमर व आरक्षक नरेंद्रसिंह रविवार-सोमवार की दरमियानी रात गश्त कर रहे थे। इसी बीच रात करीब दो बजे उन्हें सूचना मिली कि नवरत्न ढाबे के समीप एक कार (आरजे-06/यूए-6519) संदिग्ध हालत में खड़ी हुई है।
वे आरक्षक के साथ मौके पर पहुंचे तथा सड़क किनारे खड़ी कार चेक कर रहे थे, तभी रतलाम से जावरा की तरफ जा रहा ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे पास में खड़े एसआइ तोमर व आरक्षक नरेंद्रसिंह को भी चोट लगी तथा एसआइ तोमर नीचे गिर गए। इसी बीच ट्रक का पहिया तोमर के पैर को रौंदता हुआ निकल गया।जिससे उनका पैर चकनाचूर होकर घुटने के ऊपर से लगभग अलग सा होकर लटक गया। उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई। उनका पैर घुटने के ऊपर से केवल चमड़ी से लटका हुआ था। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने चमड़ी काटकर पैर अलग किया। हादसे में आरक्षक नरेंद्रसिंह भी घायल हुए है। उन्हें मामूली चोट आई है।
आरएमआ व अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. योगेश नीखरा व मेडिकल कालेज के डाक्टर खंडेलवाल ने आपरेशन कर उनका पैर चमड़ी काटकर अलग किया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर के बाम्बे हास्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
ट्रक जब्त, चालक की तलाश
दुघटना के बाद चालक ट्रक लेकर वहां से भाग गया। एसडीओपी संदीपकुमार निगवाल व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाकाबंदी कराकर ट्रक का पीछा किया। कुछ दूर चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। उसके चालक की तलाश की जा रही है।