January 23, 2025

Crime news: पुल के नीचे बम मिलने की सुचना से हड़कंप,बम निरोधक दस्ता पहुंचा मौके पर

bomm

रीवा,29जनवरी(इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एकबार फिर मऊगंज से गुजरने वाले बनारस हाइवे के पटेहरी पुल के नीचे बम रखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया है। बाक्सनुमा चीज में बम होने की सूचना पर सड़क के दोनों तरफ के यातायात को रोक दिया गया है। बम निरोधक दस्ता उसे डिफ्यूज करने की कार्रवाई कर रहा है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में वहां से लगी मध्य प्रदेश सीमा पर चार दिन के भीतर लगातार दूसरी बार हाइवे के पुल को उड़ाने के नाम पर बम रखे जाने की घटना सामने आई है। गणतंत्र दिवस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम का धमकीभरा पत्र भी बम के साथ चस्पा किया गया था। आज की घटना से यूपी और एमपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
रीवा बनारस हाइवे में मऊगंज के पटेहरी ओवरब्रिज के नीचे बम रखे होने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। रीवा बनारस हाइवे में मऊगंज के पटेहरी गांव के समीप ओवर ब्रिज के पास ग्रामीणों ने एक बमनुमा बॉक्स रखा होने की सूचना पुलिस को दी थी। ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी तो उनका ध्यान पूर्व की घटनाओं पर गया और उनके द्वारा जानकारी पुलिस को दी गई।

एक महीने में चौथी घटना
जिले भर में बम के पूर्व में सामने आए मामले की चर्चा हो ही रही थी कि इस मामले के बाद मऊगंज इलाके में सनाका खिंच गया। ग्रामीणों की भीड़ हाइवे में जुट गई। सबकी नजर उस बमनुमा बॉक्स पर रही और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर जानकारी होते ही एसपी नवनीत भसीन भी नजर बनाए हुए है। रीवा जिले में यह इस प्रकार की चौथी घटना है। इससे पहले सोहागी में 21 जनवरी, 26 जनवरी को मनगवां और गंगेव में इस प्रकार का मामला सामने आया था। सूत्रों की माने तो प्रयागराज में भी इस प्रकार के दो मामले सामने आ चुके हैं।

You may have missed