वैक्सीनेशन को लेकर नागरिकों ने दिखाया उत्साह:शहर विधायक एवं कलेक्टर ने किया वैक्सीनेशन सेंटर्स का अवलोकन
रतलाम 11 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोविड-19 के तहत विशेष वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को टीकाकरण के प्रति नागरिकों का उत्साह देखा गया। लोग स्वप्रेरणा से वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पहुंचे और टीका लगवाया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने तथा अधिकाधिक वैक्सीनेशन करने हेतु शहर में सोलह सेंटर्स पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।
रविवार को रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड एवं एसडीएम अभिषेक गहलोत ने शहर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर्स का अवलोकन किया तथा यहां वैक्सीनेशन करवा रहे नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने परिजनों एवं परिचितों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करें।
विधायक श्री काश्यप एवं कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने सूरज हाल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया, इसके पश्चात सामुदायिक भवन अलकापुरी पर संचालित सेंटर पर टीकाकरण कार्य को देखा। इस दौरान गोविंद काकानी, श्रीमती अनीता कटारिया, निर्मल कटारिया,आदित्य डागा, मयूर पुरोहित, प्रहलाद पटेल, मनोज शर्मा भी मौजूद थे।