January 24, 2025

Girl Molestation : डाक्यूमेन्ट जमा कराने आई छात्रा के साथ निजी कालेज के प्रबन्धक ने की छेडछाड, प्रबन्धक की पिटाई,थाने लेजाकर बन्द करवाया

molestation

तलाम,29 जुलाई (इ खबरटुडे)। निजी कालेज में डाक्यूमेन्ट जमा कराने आई छात्रा के साथ कालेज प्रबन्धक द्वारा छेडछाड किए जाने का मामला सामने आया है। छात्रा के परिजनों ने कालेज प्रबन्धक की जमकर पिटाई की और उसे थाने में ले जाकर बन्द करवा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,दीनदयाल नगर निवासी युवती बी एड प्रथम वर्ष का फॉर्म जमा करने के लिए गुरुवार दोपहर शांतनिकेतन कालेज पंहुची थी। आरोप है कि कालेज के प्रबन्धक राजेश कर्णधार ने उसके साथ छेडछाड की । युवती को छेडछाड किए जाने का अंदेशा पहले से था,इसलिए उसके साथ उसके परिजन भी पंहुचे थे। युवती के साथ छेडछाड होने पर उसके साथ आए लोगों ने प्रबन्धक राजेश कर्णधार की जमकर पिटाई की और उसे जुलूस बनाकर दीनदयाल नगर पुलिस थाने ले गए।
युवती के परिजनों ने बताया कि रविवार को युवती बीएड प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए कालेज गई थी,उस समय राजेश कर्णधार ने उसके साथ छेडछाड की थी। युवती घबरा गई और घबराहट में उसके कुछ शैक्षणिक दस्तावेज भी वहां गिर गए थे। इस घटना की जानकारी मिलने पर आज उसके परिजन भी उसके साथ आए और उन्होने प्रबन्धक राजेश कर्णधार को जमकर सबक सिखाया।

दूसरी ओर राजेश कर्णधार ने अपने उपर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज किया है। मीडीयाकर्मियों को राजेश ने बताया कि युवती की फीस जमा नहीं हुई थी। उसे फीस जमा करने के लिए कहा था। उसे कहा था कि यदि फीस जमा नहीं हुई तो कालेज में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। इसी बात से नाराज होकर उसने छेडछाड का आरोप लगाया है।

दीनदयाल नगर पुलिस ने आरोपी राजेश के विरुद्ध छेडछाड का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी एक भाजपा नेता का निकट सम्बन्धी है।

You may have missed