January 24, 2025

oxygen concentrator/कन्यादान में ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन:दूल्हे ने लिया आठवा वचन, दुल्हन बोली समाजसेवा करती रहूंगी

ujjain

उज्जैन,03 जुलाई (इ खबरटुडे/बृजेश परमार)। शादी में अब बेटी की बिदाई और कन्यादान का ट्रेंड बदल रहा है। उज्जैन के गोयल परिवार ने कन्यादान में बेटी को दो आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन दी, जिसकी कीमत एक लाख 40 हजार रूपये है।

इतना ही नहीं दूल्हे और बाराती से पौधा रोपण भी करवाया गया और दूल्हे से 8 वां वचन समाजसेवा का लिया गया कि मैं न सिर्फ अपनी दुल्हन को समाजसेवा करने दूंगा बल्कि कन्यादान में प्राप्त ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन को जरूरतमंदों को मुफ्त में दूंगा, यह आठवा वचन पं. श्रीराम शर्मा ने दिलवाया।

अंबोदिया स्थित सेवाधाम आश्रम के संचालक सुधीर भाई गोयल की बड़ी बेटी मोनिका को कन्यादान में दो ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन भेंट कर मिसाल कायम की। मोनिका की शादी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुणे में असिस्टेंट चार्टड अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत दूल्हे अंकित से शनिवार को संपन्न हुई। बारात यवतमाल से आई थी।

सेवाधाम आश्रम में पिछले 25 वर्षों से मूक बधिर और बेसहारा बच्चों की सेवा कर रही मोनिका गोयल ने शादी के बाद भी समाजसेवा करने की इच्छा जताई, इसलिए पिता ने कन्यादान में दो ऑक्सीजन मशीनें देने का इरादा किया और कन्यादान में मशीनें दी। जिससे दुल्हन मोनिका अपना संकल्प पूरा कर सकेंगी। मोनिका ने कहा कि मशीन का उपयोग ससुराल में क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए करूंगी।

सुधीरभाई का कहना है कि ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन हर पिता को अपनी पुत्री के कन्यादान में देना चाहिये। जिससे दुन्हन स्वयं के परिवार और ससुराल के शहर में समाजसेवा कर सके। यवतमाल से आई बारात में बारातियों से पौधा रोपण करवाने के बाद ही आश्रम में प्रवेश दिया गया। सभी बारातियों ने पौधे रौपे।

You may have missed