धामनोद के धुन्धकेश्वर महादेव मन्दिर के जीर्णोद्धार और नवनिर्माण कार्य का भव्य भूमिपूजन समारोह 22 फरवरी को,कई पूजनीय संतों का रहेगा सान्निध्य,18 फरवरी को शाही सवारी के साथ प्रारम्भ होगा 5 दिवसीय धर्मिक आयोजन
रतलाम,17 फरवरी (इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्राम धामनोद में गांधी चौक स्थित धुन्धकेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार और नव निर्माण कार्यों का भूमिपूजन पांचदिवसीय भïव्य समारोह के साथ 22 फरवरी को संपन्न होगा। इस विशीष्ट अवसर पर देश के कई पूजनीय संत समारोह में उपस्थित होकर अपने आशीर्वाद भी देंगे। भूमिपूजन के लिए आयोजित पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 18 फरवरी शनिवार को शाही सवारी के साथ होगा।
श्री धुन्धकेश्वर महादेव मंदिर नवनिर्माण समिति के डा. दिनेश राव ने पांच दिवसीय आयोजनों की जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिवसीय धार्मिक समारोह का शुभारंभ 18 फरवरी शनिवार को शाम 4 बजे शाही सवारी के साथ होगा। इस शाही सवारी में,धार्मिक आयोजन के उपलक्ष्य में धामनोद आ रहे पूजनीय संतो की शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में 19 फरवरी रविवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया है,जिसमें कई ख्यातिनाम भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देकर वातावरण को पूर्णत: धर्ममय करेंगे। अगला चरण सोमवार 20 फरवरी को होगा,जब रुद्राभिषेक किया जाएगा। रुद्राभिषेक सोमवार को दोपहर में प्रारंभ होगा।
समारोह के चौथे दिन 21 फरवरी मंगलवार को सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन रखा गया है। शाम को सात बजे मन्दिर परिसर में सुन्दर काण्ड का पाठ किया जाएगा।
श्री धुन्धकेश्वर महादेव मन्दिर के जीर्णोद्धार और नव निर्माण के लिए भूमिपूजन का मुख्य कार्यक्रम 22 फरवरी बुधवार को आयोजित किया गया है। डा. दिनेश राव ने बताया कि पांच दिवसीय समारोह के अंतिम दिन 22 फरवरी बुधवार की सुबह आठ बजे कलश यात्रा का आयोजन किया गया है,जिसमें हजारों माता बहनें सिर पर मंगल कलश धारण करके धामनोद के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। भूमिपूजन और सत्संग का कार्यक्रम प्रात: नौ बजे प्रारंभ होगा। भूमिपूजन के पश्चात समस्त आशीर्वाद दाता पूजनीय संतों के आशीर्वचन प्राप्त होंगे। ïिवशाल भण्डारे के साथ समारोह का समापन होगा।
कई पूजनीय संत रहेंगे उपस्थित
आयोजन समिति के डा. दिनेश राव ने बताया कि इस भïव्य पांच दिवसीय समारोह में श्री श्री 1008 श्री निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानन्द जी महाराज,श्री श्री 1008 अवधूत संत श्री नर्मदानंद बाप जी और श्री विद्याधाम आश्रम इन्दौर के श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी चिन्यानंद गिरी महाराज उपस्थित होकर धर्मालुजनों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
तैयारियां जोरों पर
डा. दिनेश राव ने बताया कि पांच दिवसीय भïव्य धार्मिक समारोह के लिए बडे पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। धामनोद नगर के धर्मप्राण नागरिक पूज्यपाद संतों के भव्य स्वागत की तैयारियों मेंं जुटे है। भूमिपूजन कार्यक्रम का समापन विशाल भण्डारे के साथ होगा,जिसमें हजारों धर्मालुजनों के शामिल होने की आशा है। डा. राव ने आयोजन समिति की ओर से धर्मप्राण जनता से आग्र्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में इन धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।